BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है..
एशिया कप में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
आज 28 अगस्त है और आज क्रिकेट की दुनिया के लिहाज बेहद खास दिन है। एशिया कप का शनिवार को आगाज हो चुका है लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए टूर्नामेंट की असली शुरूआत आज शाम 7.30 बजे होगी, जब भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ेंगे। 10 महीने बाद दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था और भारत इस मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया था। ऐसे में अब एशिया कप का ये मैच भारत के लिए हार का बदला लेने का मौका है तो पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो सबसे बड़े मैच को जीतकर अपना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ा ले। कुल मिलाकर मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
ध्वस्त होंगे ट्विन टावर
आज दोपहर 2.30 बजे नोएडा के सुपरटेक ट्विन टॉवरों को गिरा दिया जाएगा। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। 13 साल में बनी इन दोनों इमारतों को टूटने में सिर्फ 9 सेकेंड लगेंगे। एक टावर का नाम सियान है और दूसरे का एपेक्स। दोनों टावरों में 9 हजार 600 जगहों पर होल कर 3 हजार 500 किलो बारूद भर दिया गया है, लेकिन टावर गिराने से पहले शनिवार को ये मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। मुंबई के रहने वाले सीए गंगाराम लोकुमाल चंदवानी ने कोर्ट को ईमेल के जरिए याचिका भेजी कि टावरों को गिराने के बजाय यहां अस्पताल बना दिया जाए। हालांकि ये याचिका रजिस्टर नहीं हो पाई है।
झारखंड के सियासी संकट में नया मोड़
झारखंड के सियासी संकट में नया मोड़ आया है। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक सियासी उठापटक चलती रही। सीएम हेमंत सोरेन विधायकों को लेकर खूंटी के डूमरगढ़ी गेस्ट हाउस चले गए थे और 6 घंटे बाद वो रांची लौट आए। सीएम हाउस पर ही विधायक दल की बैठक हुई जिसमें तय हुआ कि सभी एकजुट रहें। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे अगले कुछ दिनों तक रांची में रहेंगे। विधायकों को भी रांची में ही रहने का निर्देश दिया है।
सोनाली फोगाट और उसके PA का नया वीडियो
हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने की कोशिश गोवा पुलिस कर रही है। सोनाली फोगाट और उसके पीए सुधीर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सुधीर सोनाली को जबरन शराब पिला रहा है। ये वीडियो गोवा के क्लब का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सोनाली डांस करते हुए लड़खड़ा भी रही है। इससे पहले भी सोनाली और उसके पीए सुधीर सांगवान के दो वीडियो सामने आ चुके हैं। गोवा पुलिस मामले की जांच के लिए हरियाणा भी जा सकती है क्योंकि पुलिस को परिजन ने बयान दिया है कि सुधीर ने 3 साल पहले सोनाली के साथ रेप किया था। सुधीर ने कबूल किया है कि उसने सोनाली को ड्रग्स दिया था। इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई जांच के लिए सोनाली के परिजन ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की।
UNGA प्रेसिडेंट अब्दुल्ला शाहिद का दौरा
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के प्रेसिडेंट अब्दुल्ला शाहिद 28 अगस्त को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शाहिद भारत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान महासभा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के जुड़ाव के संबंधों के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा वे भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प से भी मुलाकात करेंगे और यूएन कंट्री टीम के साथ बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि सोमवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं।
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को दिल्ली में शो की अनुमति नहीं
दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को दिल्ली में शो करने की इजाजत नहीं दी है। फारुकी का आज दिल्ली में शो होना था। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने इस यूनिट को पत्र लिखकर कहा था कि इस शो से इलाके के सांप्रदायिक सौहार्द्र पर असर पड़ेगा। इसके बाद लाइसेंसिंग यूनिट ने ये फैसला लिया। विश्व हिंदू परिषद ने भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर इस शो को कैंसिल करने की मांग की थी।
बिहार में विजिलेंस की कार्रवाई
बिहार में विजिलेंस ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों से 5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। इंजीनियर संजय कुमार राय के पटना के 2 और किशनगंज के 3 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पटना के ठिकानों से सवा करोड़ कैश तो किशनगंज से 4 करोड़ रुपए मिले हैं। दोनों जगह कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई थीं। विजिलेंस की दो टीमों ने शनिवार सुबह 7 बजे एक साथ पटना और किशनगंज में छापे मारे थे।
वंदे भारत ट्रेन के तीसरे रैक का ट्रायल
देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के तीसरे रैक का ट्रायल हुआ। ये ट्रायल 26 अगस्त से कोटा-नागदा ट्रैक पर शुरू हुआ है और 6 सितंबर तक चलेगा। इस ट्रैक पर ट्रेन को 120 किलोमीटर से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। इस ट्रायल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि सुपीरियर राइड क्वालिटी। गिलास देखो, 180 किलोमीटर की स्पीड पर भी स्थिर है। दरअसल वीडियो में रेल मंत्री ने पानी से भरे एक गिलास का वीडियो भी भेजा, जिसका पानी ट्रेन में छलका नहीं है।
मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर
लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। 4 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 18 हजार चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान पर ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए चयनित शिक्षकों को बुलावा भेजा जाएगा।