Jobs: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 50 पदों पर वैकेंसी, इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

author-image
एडिट
New Update
Jobs: इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 50 पदों पर वैकेंसी, इन पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

अगर आप भी समुद्री लहरों से टकराने की ख्वाहिश रखते हैं और समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो भारतीय तटरक्षक बल में कई भर्तियां निकली हैं। (Indian Coast Guard) में ऑफिसर बनने के लिए असिस्टेंट कमांडेंट (ग्रुप ‘ए’ राजपत्रित अधिकारी) के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कुल 50 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर 2021 है।उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Coast Guard की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

जीडी, सीपीएल (एसएसए) – 40 पद
टेक्निकल (इंजीनियरिंग), टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद

योग्यता

जनरल ड्यूटी    
60% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री। 60% अंकों के साथ मैथ्स और फिजिक्स में इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास।

वाणिज्यिक पायलट प्रवेश    
60% अंकों के साथ कक्षा 12वीं (फिजिक्स और मैथ्स) पास। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) द्वारा जारी / मान्य वर्तमान / वैध वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) जरूरी।

तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल)    
60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री। इंजीनियरिंग शाखा: नौसेना वास्तुकला या यांत्रिक, समुद्री या मोटर वाहन या मेक्ट्रोनिक्स या औद्योगिक और उत्पादन या धातु विज्ञान या डिजाइन या वैमानिकी या एयरोस्पेस की डिग्री।

इलेक्ट्रिक ब्रांच
इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन और नियंत्रण या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री।

आयु सीमा

सामान्य ड्यूटी – 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2003 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) - 01 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच जन्म (दोनों तारीख शामिल)

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Recruitment Indian Coast Guard 50 Posts