JANNGIR CHAMPA: देर रात जांजगीर चांपा में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। ये घटना जितनी दर्दनाक थी उससे ज्यादा शर्मनाक था वहां मौजूद लोगों का रवैया। जिनके सामने एक युवक तड़प तड़प कर दम तोड़ता रहा। लेकिन वो लोग सिर्फ घटना का वीडियो बनाने में मशगूल रहे। किसी ने भी घायल युवक को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं समझी। जिसके चलते मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
ऐसे हुआ हादसा
देर रात जांजगीर चांपा में एक सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमे एक तेज़ रफ़्तार हाइवा ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस भीषण टक्कर के बाद बाइक सवार ने सड़क पर ही तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। ताज्जुब इस बात का है मौके पर मौजूद किसी भी व्यक्ति का दिल नहीं पसीदा और किसी ने मदद करने की कोशिश नहीं की। डॉक्टर्स के मुताबिक वक्त रहते अगर युवक को अस्पताल ले आया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
हादसे का शिकार हुआ युवक 35 वर्षीय राम लाल कंवर था। जो कोरबा के उरगा क्षेत्र के तिलकेजा का रहने वाला था। राम लाल कंवर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। हादसा उस वक्त हुआ जब राम लाल अपने किसी रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पोरथा आया था। पोरथा से वापस जाते समय गांव के पास नेशनल हाइवे-49 पर उसके साथ ये हादसा हुआ। यहां रायगढ़ से आ रही एक तेज रफ़्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी।
भीड़ जुटी, मददगार नहीं मिला
इसके हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गयी। जैसे ही पुलिस को सुचना मिली ,वह घटनास्थल पर पहुंची पर तब तक रामलाल की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद हाइवा चालक भी हाइवा को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने राम लाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। परिवार के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इस घटना के बारे में SI बीरबल रजवाड़े ने कहा की हाइवा के टक्कर मारने के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में रामलाल मौके पर ही पड़ा तड़पता रहा ,पर किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचने के जहमत नहीं उठाई। यदि रामलाल को समय पर इलाज मिलता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस हादसे के बारे में सबसे शर्मनाक बात यह थी की लोग इस हादसे का वीडियो बनाने में लगे हुए थे पर किसी ने भी रामलाल को अस्पताल नहीं पहुंचाया। फिलहाल हाइवा चालक का पता नहीं चला पाया है उसकी तलाश जा रही है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है।