JAGADALPUR: अपने रास्ते जा रहे सांड से भिड़ा युवक, सांड ने दी पटखनी, फिर हुआ ऐसा

author-image
एडिट
New Update
JAGADALPUR: अपने रास्ते जा रहे सांड से भिड़ा युवक, सांड ने दी पटखनी, फिर हुआ ऐसा

JAGDALPUR: बाहुबली (bahubali) फिल्म का वो सीन आपको याद ही होगा। जब भल्लादेव निडर होकर सांड से भिड़ जाते हैं और कुछ ही देर में उसे पटखनी दे देते हैं। लेकिन रियल लाइफ में भारीभरकम सांड से निपटना इतना आसान नहीं होता। छत्तीसगढ़ में भी एक युवक ने जबरन सांड (bull and youth fight) को उकसाया और उससे भिड़ने की कोशिश की। पहले तो सांड चुपचाप अपने रास्ते जाता रहा। लेकिन जब युवक बार बार उसे परेशान करता रहा। तब सांड ने भी अपनी ताकत दिखा ही दी। 



सांड से भिड़ा युवक



यह वीडियो जगदलपुर शहर के दंतेश्वरी माता मंदिर के पास का बताया जा रहा है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक सांड को काफी देर तक परेशान करता है और लगातार उसे मारने की कोशिश भी  करता है। युवक और सांड के बीच चल रही इस लड़ाई को पास खड़े युवक ने कैमरे में कैद कर लिया है। इसके बाद जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ है, तब से तेजी से वायरल भी हो रहा है। 



सांड को आया गुस्सा



वीडियो में काफी देर तक युवक और सांड आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। अचानक सांड को भी गुस्सा आ जाता है। देखते ही देखते गुस्साया सांड युवक को अपने सींग से उठाकर जमीन पर पटक देता है। ऐसा एक बार नहीं दो तीन बार होता है।

बताया जा रहा है कि सांड से भिड़ने वाला युवक कुछ विक्षिप्त सा था। किसी अनहोनी की आशंका के चलते मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को रोका। तब जाकर ये लड़ाई खत्म हुई और युवक की जान बच सकी। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज jagdalpur News chhattisgarh news in hindi छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी jagdalpur danteshwari mata jagdalpur bull and youth fight jagdalpur news in hindi जगदलपुर जगदलपुर वायरल वीडियो जगदलपुर सांड से भिड़ा युवक जगदलपुर दंतेश्वरी माता