JASHPUR: फोन पर बात कर रही पत्नी को टोका तो गुस्साई पत्नी ने पार कर दी हर हद, पति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

author-image
एडिट
New Update
JASHPUR: फोन पर बात कर रही पत्नी को टोका तो गुस्साई पत्नी ने पार कर दी हर हद, पति पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

JASHPUR:  पत्नी ने अपने ही पति पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले (wife sets husband on fire) कर दिया। इस घटना में पति बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। बताया गया है कि महिला के पति ने पूछ लिया था कि तुम फोन पर किससे बात करती हो। इसी बात पर महिला नाराज हो गई और उसने इस वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना (kotwali thana) क्षेत्र का है।

जशपुर के डोड़काचौरा निवासी राम गोस्वामी ने पहली पत्नी के खत्म होने के बाद दूसरी शादी बिरसमनी बाई से की थी। बिरसमनी बाई आए दिन किसी से फोन पर बात करती थी। इसी बात से राम गोस्वामी नाराज रहता था।



मार डालने की धमकी दी



21 जुलाई को भी बिरसमनी बाई किसी से बात कर रही थी।  तब पति ने फिर यही पूछा कि तुम हमेशा किस से बात करती रहती हो। ये सुनते ही महिला नाराज हो गई और बोली की आज मैं तुमको मार डालूंगी। इसके बाद उसने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। फिर पेट्रोल निकालकर राम के ऊपर डाल दिया और माचिस से आग लगा दी।



बेटी ने की शिकायत



राम की बेटी कमरे से ही ये सब देख रही थी। वारदात को अंजाम देकर महिला दूसरे कमरे में चले गई तब राम जलते हुए ही दरवाजा खोला, तब उसकी बेटी कमरे से निकली। इसके बाद आस-पास के लोगों की मदद से राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। घटना की शाम को ही राम की बेटी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। 


wife sets husband on fire chhattisgarh news in hindi Jashpur News jashpur news in hindi मामुली विवाद पर पत्नी ने पति को जलाया छत्तीसगढ़ न्यूज पत्नी ने पति को लगाई आग जशपुर क्राइम न्यूज Chhattisgarh News जशपुर न्यूज छत्तीसगढ़ समाचार
Advertisment