JASHPUR: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की डोंडकी नदी (dondki river) में अचानक बाढ़ (flood) आ गई। जिसके बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसे देखने वाले भी हैरान रह गए। जिले के बगीचा इलाके की डोंडकी नदी में अचानक आई ये बाढ़ अफरा-तफरी का कारण बन गई। इस दौरान नदी किनारे एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। लेकिन नदी का पानी चढ़ते देख लोग जान बचा कर भागे। जिस चिता को अग्नि के हवाले करना था। वो देखते ही देखते जलमग्न हो गई।
क्या है पूरा मामला?
सोनीपारा के निवासी मुकेश उर्फ पिंटु कोरवा का बीमारी के चलते निधन हो गया था। आसपास के लोग और परिजन उनके अंतिम संस्कार के लिए डोंडकी नदी के किनारे लेकर आए थे। यहां शव को चिता पर रखकर मुखाग्नि दी जा रही थी। चिता ने बस जलना शुरू ही किया था कि नदी में तेज बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में जलती चिता बह गई। बाढ़ की स्थिति देखकर वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भाग निकले।
नहीं है मुक्तिधाम
अंतिम संस्कार में शामिल संतोष ने बताया कि इस इलाके में मुक्तिधाम नहीं है। मुक्तिधाम जाने के लिए डोंडकी नदी पार करनी होती है। इसके लिए नदी पर बड़ा पुल भी नहीं है। जिसके चलते बरसात के दिनों में नदी पार करना में मुश्किल हो जाती है।