KORBA: शिवमंदिर में शराबियों ने की तोड़फोड़, हनुमानजी की मूर्ति से निकाली चांदी की आंख, रामायण में लगाई आग

author-image
एडिट
New Update
KORBA: शिवमंदिर में शराबियों ने की तोड़फोड़, हनुमानजी की मूर्ति से निकाली चांदी की आंख, रामायण में लगाई आग

KORBA: असामाजिक तत्वों ने यहां भगवान शिव के मंदिर (shiv mandir) में तोड़फोड़ की है। मंदिर में घुसे लोगों ने शिवलिंग पर लगे नाग को उखाड़ कर फेंका। हनुमान जी की मूर्ति में लगी चांदी की एक आंखें निकाल ली। मंदिर में ही रखी भगवत गीता और रामचरित मानस को आग के हवाले कर दिया। मंदिर परिसर में उल्टियां कर वहां गंदगी भी फाई गई है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। 

ये मंदिर कोतवाली क्षेत्र में रामपुर ITI के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्व ताला तोड़कर मंदिर में घुसे। और फिर मंदिर में ये उत्पात मचाया। 



मंदिर में मिली शराब की बोतलें



इस घटना के बाद मंदिर परिसर में शराब की बोतलें भी मिली हैं। असामाजिक तत्वों ने मंदिर परिसर में ही जगह जगह उल्टियां भी की हैं। सुबह जब लो पूजा करने मंदिर पहुंचे तो इस पूरी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद से मंदिर में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए। आम लोग सहति BJP जिलाध्यक्ष और दूसरे हिंदू संगठन भी पहुंच गए। सभी लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत फॉरेंसिक टीम को भी बुलावा भेजा है।



एक साल पहले भी हो चुकी है तोड़फोड़



तकरीबन साल भर पहले भी इसी शिव मंदिर में तोड़फोड़ हो चुकी है। एक बार फिर इसी मंदिर में ये हाल मिला है। जिसे देखते हुए पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। आशंका है कि शराब के नशे में ही घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। 


chhattisgarh news in hindi हिन्दू संगठन छत्तीसगढ़ न्यूज इन हिंदी कोरबा न्यूज Korba News korba news in hindi संदिग्ध हिरासत में छत्तीसगढ़ न्यूज हनुमानजी की आंख चोरी शिवमंदिर में तोड़फोड़ कोरबा शिवमंदिर Chhattisgarh News korba shiv mandir