कौशिक का तंज-बोलने की आज़ादी नहीं,उस कांग्रेस में चुनाव की कल्पना कैसे,CM बघेल ने पूछा -कौशिक जी, आपको किस प्रक्रिया के तहत हटाए ?

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
कौशिक का तंज-बोलने की आज़ादी नहीं,उस कांग्रेस में चुनाव की कल्पना कैसे,CM बघेल ने पूछा -कौशिक जी, आपको किस प्रक्रिया के तहत हटाए ?

Raipur। वरिष्ठ विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र को समाप्त और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को नौटंकी करार दिया तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पलटवार करते हुए पूछ लिया कि, कौशिक जी, आपको किस प्रक्रिया के तहत हटाया गया।जब बने थे तो विधायक दल का विश्वास प्राप्त था क्या और जब हटे तो किस प्रक्रिया का पालन किया गया।





क्या कहा था कौशिक ने

 बिल्हा से विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के भीतर चुनाव और नेताओं के कांग्रेस से छोड़कर जाने का ज़िक्र करते हुए सवाल किया कि, जहां बोलने की आज़ादी सीनियर लीडरों को नहीं है वहाँ चुनाव की कल्पना कैसे कर सकते हैं, यह नौटंकी है।बीजेपी के इस वरिष्ठ विधायक ने कहा




“महज़ एक नौटंकी है,लगातार कांग्रेस के सीनियर लीडर कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांग्रेस के भीतर अपमानित हो रहे हैं।मोदी जी के आने के बाद में कितने लीडर समाचार पत्रों में और आप भी दिखा रहे हैं कि इनके चार सौ से उपर लीडर कांग्रेस छोड़ चुके हैं।चुनाव लगातार हारते जा रहे हैं। जो पार्टी लोकतंत्र के बाहर बात करती है,उस पार्टी के अंदर लोकतंत्र समाप्त हो जाए।और किसी भी पार्टी के अंदर में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो जाए,वो पार्टी की हालत ऐसे ही होनी है।उनकी दुर्गति ऐसी ही होनी है।और इसलिए ही आज कांग्रेस छोड़कर लोग जाने को मजबूर हो रहे हैं।मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस के जो घोषित किए हैं वे चुनाव तो येन केन प्रकारेण करा देंगे लेकिन लोकतंत्र ज़िंदा है कहाँ ? वहाँ बोलने की आज़ादी नहीं है, अपनी बात को रखने की आज़ादी नहीं है।जिस कांग्रेस में बोलने की आज़ादी सीनियर लीडर को नहीं है।वहाँ चुनाव की कल्पना कैसे कर सकते हैं।इसलिए चुनाव दिखावा है नौटंकी है।”





 सीएम बघेल का पलटवार

  बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक के इस बयान के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के भीतर लोकतंत्र कहाँ है का प्रतिप्रश्न कर दिया। उन्होंने कांग्रेस के भीतर लोकतंत्र होने और उसी आधार पर चुनाव होने की बात कही।सीएम बघेल ने कहा




“कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है,और उस के तहत ही चुनाव हो रहे हैं।धरमलाल कौशिक जी खुद बता दें, किस प्रक्रिया के तहत हटाया गया।क्या विधायक दल की बैठक में उसको हटाने का  प्रस्ताव हुआ था।क्या नया नेता जो चुना गया वह विधायक दल द्वारा चुना गया ? क्या उनके पार्टी का अध्यक्ष जो हटाए गए, वो क्या आंतरिक लोकतंत्र के माध्यम से हुआ है।अध्यक्ष हटा दिए नेता प्रतिपक्ष हटा दिए,कोई किसी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। लोकतंत्र की दुहाई क्यों दे रहे हैं वो ? पहले अपने पार्टी में देख ले, उसको खुद हटाया गया, जब बनाया गया तब क्या उनको विधायकों का विश्वास मत प्राप्त था, और जब हटाए गए तब क्या किसी प्रक्रिया का पालन किया गया।गुलदस्ता देने गए थे, इस्तीफ़ा माँग लिया गया।”





CM बघेल ने क्यों कहा और बीजेपी क्यों चुप हो गई

बीजेपी ने वार तो तीखा किया, लेकिन मुख्यमंत्री बघेल के बेहद सधे अंदाज़ में किए गए सवालों ने बीजेपी को फ़िलहाल तो निरुत्तर कर दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ बीजेपी में हालिया दिनों सिलसिलेवार दो अहम बदलाव हुए। पहला प्रदेश अध्यक्ष बदले गए और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को रवानगी दे दी गई। इन दोनों की रवानगी को लेकर चर्चाएँ रही हैं कि, आसन्न चुनावों को लेकर यह ताबड़तोड़ फ़ैसले लिए गए। नेता प्रतिपक्ष कौशिक को लेकर यह बात बार बार सामने आती रही थी कि, वे नेता प्रतिपक्ष बनें और बने रहें,उस के लिए तीन विधायकों में उतनी सहजता नहीं थी।कौशिक और तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को डॉ रमन कैंप का चेहरा माना जाता था। जिस अंदाज में दो अहम बदलाव हुए उसे केंद्र में लेकर ही मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिप्रश्न कर दिया है,जाहिर है कम से कम अभी तो इसका जवाब बीजेपी के पास विशेषकर छत्तीसगढ में नही है।


CONGRESS BJP सीएम बघेल धरमलाल कौशिक chhatisgarh आंतरिक लोकतंत्र