Raipur. कवर्धा से सांसद संतोष पांडेय के चचेरे भाई विजय पांडेय ने अब से कुछ देर पहले वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास पर कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। वन मंत्री और कवर्धा से MLA मोहम्मद अकबर ने कांग्रेसी गमछा पहना कर विजय पांडेय का कांग्रेस प्रवेश कराया।विजय पांडेय कवर्धा में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष थे। विजय पांडेय हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। वहीं सांसद संतोष पांडेय ने अपने चचेरे भाई विजय पांडेय और विजय पांडेय के परिवार से पचास साल से कोई संबंध नहीं होने की बात कही है।
मैंने मंत्री जी का स्वागत किया तो शाे कॉज नोटिस दे दिए,सांसद विधायक तो सबके हैं − विजय पांडेय
कवर्धा बीजेपी से लंबे अरसे से जुड़े रहे विजय पांडेय ने कांग्रेस प्रवेश की वजह पार्टी की ओर से जारी वह नोटिस बताया है जो कि उन्हें तब दिया गया जबकि क्षेत्रीय विधायक और मंत्री मोहम्मद अकबर उनके क्षेत्र में दौरे पर आए थे और उन्होंने सहज रुप से मंत्री मोहम्मद अकबर का स्वागत किया था। विजय पांडेय ने द सूत्र से कहा -
“28 वर्षों से पार्टी में सक्रिय था.. बीते 13 तारीख़ को क्षेत्रीय विधायक आए मैंने स्वागत कर दिया,इसमें कारण बताओ नोटिस दे दिए मुझे।यह अपमानित करने वाला और दुखद था.. मैं खुद व्यापार प्रकोष्ठ का ज़िलाध्यक्ष था.. मुझे ज़िलाध्यक्ष या महामंत्री कैसे नोटिस भेज सकते हैं.. मुझे प्रदेश कार्यालय भेजता.. बेहतर लगा कि मैं सीधे कांग्रेस प्रवेश कर लूँ.. मैंने कर लिया”
सांसद बोले - हमारे परिवार का पचास साल से रिश्ता नहीं है
कवर्धा से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने चचेरे भाई विजय पांडेय को लेकर कहा है कि, वे भाई है पर पचास वर्षों से कोई संबंध नहीं है। सांसद संतोष पांडेय ने द सूत्र से कहा
“सांसद संतोष पांडेय के भाई कौन है कितने हैं यह सबको पता है.. जहां तक विजय पांडेय जी के मसला है तो 50 बरसों से हमारा पारिवारिक संबंध नहीं है. वे चचेरे भाई हैं पर संबंध नहीं है”