Raipur. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सूत्रों ने बताया है कि 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच खड़गे छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं, दावा है कि मतदान के पहले खड़गे का आना तय है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के मतदाता 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए मतदान करेंगे।
बैलेट पेपर से गुप्त मतदान करेंगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए छत्तीसगढ़ से 307 मतदाता वोट करेंगे। इनमें पीसीसी कमेटी समेत प्रदेश प्रतिनिधि शामिल हैं। 1992 के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में बड़ी संख्या उन मतदाताओं की होगी जो पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान करेंगे। मतदान के लिए बैलेट पेपर तैयार हो चुके हैं।
शशि थरूर के आने की खबर नहीं
17 अक्टूबर को गोपनीय मतदान के जरिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मतदाता अध्यक्ष चुनेंगे। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के दूसरे प्रत्याशी शशि थरूर को लेकर अब तक ऐसी खबर नहीं है कि वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।