KONDAGAON: शहर की पुलिस को अवैध रूप से लाखों रुपये नगद ले जा रहे आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए आरोपी 80 लाख रुपये नगद छुपा कर हैदराबाद से यूपी ले जा रहे थे, जिसे कोंडागांव पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ऐसे हुआ शक
पुलिस के मांगने पर आरोपी कार में मौजूद रकम का कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। तब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में आज सुबह एमसीपी लगाई गई थी। इसी दौरान मौके पर तैनात पुलिस को रास्ते से गुज़रती हुई एक महिंद्रा टीयूव्ही दिखी। जिसका नंबर था यूपी 32 केएक्स 3158। पुलिस को गाड़ी संदिग्ध लगी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली पर तलाशी में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद संदिग्ध वाहन मिलने की सूचना जिले के एसपी दिव्यांग पटेल समेत अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर एक बार फिर से कार की बेहद बारीकी से तलाशी ली गई। तब जाकर पता चला की कार की पिछली सीट के नीचे एक गुप्त चेम्बर बना हुआ है। कोंडागांव पुलिस ने जब ये सीक्रेट चेम्बर खोला तो वहां एक पीले रंग का बोरा मिला। इस बोरे को खोलने के बाद पुलिस की आंखें भी फटी रह गईं। इसमें 500 रुपये के नोटो का बंडल मिला। नोटों की गिनती करने पर कुल रकम 80 लाख बताई गई।
इन पर हुआ मामला दर्ज
पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर भार्गव पटेल, उसके साथी जयेश कुमार और भोलाभाई को हिरासत में ले लिया है। और कार सवार दोनों युवकों के खिलाफ थाना फरसगांव में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। आरोपियों ने बताया के वे रकम को हैदराबाद से यूपी ले जा रहे थे। आरोपियों के पास रकम से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद उनपर कार्रवाई की गई।