BILASPUR:ज़मीन बँटवारे का विवाद, छोटे भाई ने बीबी बच्चों के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी की हत्या की, दो भतीजियों को भी चोट

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BILASPUR:ज़मीन बँटवारे का विवाद, छोटे भाई ने बीबी बच्चों के साथ मिलकर बड़े भाई और भाभी की हत्या की, दो भतीजियों को भी चोट

Bilaspur।सात एकड़ ज़मीन पर बँटवारे के विवाद ने इस कदर हिंसक रुप लिया कि,मामला हत्याकांड में तब्दील हो गया। बड़े भाई दीपक  और भाभी पुष्पा  की हत्या के आरोप में छोटा भाई ओमप्रकाश उसकी पत्नी संगीता और दो नाबालिग बच्चियाँ पुलिस हिरासत में हैं।विवाद जरहाभाठा में तब हिंसक रुप में बदल गया जबकि बड़े भाई दीपक ने छोटे भाई ओमप्रकाश की ऑटो में तोड़फोड़ किया।प्रतिउत्तर में ओमप्रकाश का पूरा परिवार लाठी रॉड और टांगी लेकर दीपक के परिवार से भिड़ गया।



बँटवारे का विवाद शांति से सुलझ जाता तो

 परिवार की सात एकड़ ज़मीन सैदा सकरी में है। इसका बँटवारा नहीं हुआ है। गढ़ेवाल परिवार में चार भाई थे, जिनमें से सबसे छोटे भाई की पहले मौत हो चुकी है। सबसे बड़े और तीसरे नंबर के भाई के बीच ज़मीन विवाद था, जबकि दूसरे नंबर का भाई शांत रहता था। दोपहर के ठीक पहले दीपक और ओमप्रकाश के बीच उसी संयुक्त ज़मीन पर बँटवारे को लेकर बहस हुई। घर पहुँचकर दीपक ने ओमप्रकाश की ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद दोनों ही परिवार जिनमें नाबालिग बच्चियाँ शामिल थीं वे भी झगड़े में शामिल हो गईं।दोनों भाईयों और परिवार के बीच विवाद में ओमप्रकाश और उसकी पत्नी संगीता का लाठी रॉड टांगी ( कुल्हाड़ी ) से वार जानलेवा साबित हुआ और दीपक और पुष्पा की मौक़े पर मौत हो गई जबकि दोनों की बेटियाँ जिनमें हर्षिता (20 साल) और रौशनी (23 साल) घायल हैं।



सभी गिरफ्तार, जेल भेजे जाएँगे

  सिविल लाइन पुलिस ने सभी आरोपियों को घटना की सूचना मिलते ही मौक़े से ही गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल आरोपियों की अवयस्क बच्चियाँ बालिका संप्रेक्षण गृह जबकि आरोपी पति पत्नी केंद्रीय जेल भेजे जा रहे हैं।


जमीन विवाद killed Bilaspur Civil Lines younger brother elder brother and sister-in-law Children गिरफ़्तार हत्या murder police arrested बिलासपुर Chhattisgarh सिविल लाइन थाना wife