धमतरी जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को भेजा गया आखिरी नोटिस, पीएम सम्मान निधि की राशि वापस नहीं करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी जिले के 22 हजार अपात्र किसानों को भेजा गया आखिरी नोटिस, पीएम सम्मान निधि की राशि वापस नहीं करने पर होगी बड़ी कार्रवाई

DHAMTARI. देश भर के किसानों को हर साल 6000 रुपए किसान सम्मान के राशि को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ऐसे किसान जो अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उन पर कार्रवाई की तैयारी है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में पीएम सम्मान निधि के लिए जांच पड़ताल के बाद कृषि विभाग ने 22 हजार किसानों को अपात्र कर दिया है। वहीं अपात्र किसानों से लाखों रुपए की रिकवरी करने कृषि विभाग का पसीना छूट रहा है। ऐसे में पीएम सम्मान निधि का लाभ लिए अपात्र किसानों को राशि वापस करने कृषि विभाग ने आखिरी नोटिस दिया है। ऐसा नहीं करने पर विभाग बड़ा एक्शन ले सकती है। 



यह है पूरा मामला



दरअसल केंद्र सरकार ने किसानों‎ के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान‎ निधि योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत पात्र किसानों‎ को एक साल में 6000 रुपए की‎ आर्थिक सहायता दी जा रही है। हर‎ चार माह में 2000 रुपए की किस्त‎ किसानों के बैंक खातों में भेजी जा‎ रही है। वहीं पटवारी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए बिना जांच पड़ताल किए ही इस योजना के लाभ के लिए आयकरदाता,‎ सरकारी सेवा एवं 10 हजार रुपए से‎ अधिक पेंशन हासिल करने वाले‎ लोगों का भी पंजीयन कर दिया। 



यह काम अब ऐसे लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। इनसे अब कृषि विभाग को लाखों रुपये रिकवरी करना है। बहरहाल कृषि विभाग का कहना है कि पीएम सम्मान निधि का लाभ लिए अपात्र लोग किसी परेशानी से बचने के लिए स्वेच्छा से राशि वापस कर दें नहीं तो आने वाले दिनों में सख्ती से कार्रवाई होगी।



वापस करनी होगी राशि



उपसंचालक कृषि विभाग धमतरी, मोनेश साहू ने कहा कि अपात्र किसानों के सामने पीएम सम्मान के तहत ली गई राशि जल्द वापस करना होगा, ​अपात्र किसानों के पास राशि वापस करने का आखिरी मौका है। ऐसा नहीं करने पर अब उन लेागों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।


Dhamtari News धमतरी न्यूज Recovery of PM honor fund in Dhamtari Chhattisgarh government will take action against ineligible beneficiaries धमतरी में पीएम सम्मान निधि की रिकवरी अपात्र लाभार्थियों पर छत्तीसगढ़ सरकार करेगी कार्रवाई