लाठीचार्ज: डेढ़ साल के बच्चे की जान गई, 2 SI और एक ग्रामीण पर हत्या का केस

author-image
एडिट
New Update
लाठीचार्ज: डेढ़ साल के बच्चे की जान गई, 2 SI और एक ग्रामीण पर हत्या का केस

शिवपुरी. शिवपुरी (Shivpuri) के करैरा के गधाई गांव (Gadhai village) में मंगलवार दोपहर करैरा-भितरवार सड़क बनाने को लेकर विवाद (dispute) हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते वहां पथराव और लाठीचार्ज की स्थिति बन गई। पथराव में एसआई राघवेंद्र यादव को सिर में चोट आई है। दूसरी ओर पुलिस (police) पर लाठीचार्ज (lathicharge) का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना है कि लाठी लगने से 6 महीने के बच्चे की मौत (death the Kid) हो गई है। विवाद के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही एक ग्रामीण पर भी मामला दर्ज किया गया है।

पाइप डालने पर हुआ विवाद

सड़क निर्माण के दौरान गधाई गांव पर पुलिया निर्माण किया जा रहा था। पुलिया निर्माण के दौरान जब पाइप डाला गया तो जाटव समाज के लोगों ने इसका विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि इस पाइप से बारिश का पानी उनके घर व खेतों में भरेगा। इस पर निर्माण कार्य में लगे लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों को हटाने फोर्स बुलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने लाठी मारना शुरू कर दिया। एक लाठी मासूम बच्चे को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने भी पथराव कर दिया, जिससे एसआई (SI injured) राघवेंद्र यादव घायल हो गए।

क्या है, पूरा मामला

विवाद के बाद रात्रि में करैरा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मिश्रा और जगदीश रावत पर धारा 302, 34 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि कल रामनगर में पुलिया निर्माण को लेकर विरोध कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था। इसमें ग्रामीणों की ओर से भी पथराव किया गया था। इस पथराव में करैरा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक राघवेंद्र यादव सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

मंगलवार की देर रात तक विधायक प्रागीलाल जाटव के नेतृत्व में ग्रामीण बालक नंदू जाटव की लाश को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ग्रामीण इस बात पर अड़े थे कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक वह धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे। मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी सारा दिन रामनगर गधाई में ही रुके रहे। इस दौरान वह ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।

shivpuri police Dispute lathi charge Gadhai village death the Kid SI injured