RAIPUR:विधायक दल की बैठक 1 घंटे चली,उसमें 40 मिनट सिंहदेव मसले पर चर्चा हुई, CM बघेल के करीबी विधायकों ने कार्रवाई की मांग रखी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:विधायक दल की बैठक 1 घंटे चली,उसमें  40 मिनट सिंहदेव मसले पर चर्चा हुई, CM बघेल के करीबी विधायकों ने कार्रवाई की मांग रखी

Raipur।कल देर शाम राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया और विधानसभा सत्र में रणनीति तय करने के लिए बुलाई गई बैठक क़रीब एक घंटे चली जिसमें से चालीस मिनट मंत्री सिंहदेव के इस्तीफ़े और उनके पत्र पर समर्पित हो गए। मुख्यमंत्री बघेल के विश्वस्त विधायकों ने मंत्री सिंहदेव के पत्र में उल्लेखित बिंदुओं के सार्वजनिक होने पर गंभीर आपत्ति जताई और इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल कार्यवाही की माँग रखी। विदित हो कि, तब संगठन प्रभारी पी एल पुनिया वहाँ मौजूद थे।जिन्होने 71 विधायक संख्या वाले कांग्रेस के 14 विधायकों के जिनमें दो मंत्री शामिल थे, के आक्रोश और व्यक्तव्य को संपूर्ण विधायक दल की बात मानते हुए आलाकमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।



विषय मंत्री शिव डहरिया ने उठाया

 नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने सबसे पहले मंत्री सिंहदेव के इस्तीफ़े और पत्र का विषय उठाया और इसे सरकार के खिलाफ बताया। मंत्री शिव डहरिया ने पत्र में उल्लेखित विषयों को बेहद लोकप्रिय सरकार के विरुध्द बताते हुए ग़लत ठहराया और कार्यवाही की माँग रखी। मंत्री शिव डहरिया के इस विषय को उठाते ही विनय जायसवाल,देवेंद्र यादव चंद्र देव राय,विनोद चंद्राकर,द्वारिकाधीश यादव,कुलदीप जुनेजा, शिशुपाल सोरी, रेखचंद जैन, कुंवर निषाद ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। डॉ विनय जायसवाल ने पत्र की भाषा को लेकर मंत्री सिंहदेव की तीखी आलोचना की, जबकि देवेंद्र यादव ने तत्काल प्रभाव से मंत्री सिंहदेव पर कार्रवाई करने की माँग की। मंत्री अमरजीत भगत ने इस मसले को लेकर कहा कि, बृहस्पति सिंह ने कहा तो उन्हे माफी मांगना पड़ गया। मंत्री टीएस सिंहदेव पर क्याें कार्यवाही नहीं होगी। मंत्री कवासी लखमा ने भी मंत्री अमरजीत भगत के ठीक बाद अपनी बात कही।



पत्र में दस्तख़त भी ?

  खबरें हैं कि, विधायकों से एक पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए हैं।इस पत्र में क्या उल्लेखित है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन भोजन के समय कुछ विधायकों ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए या कि उन तक हस्ताक्षर के लिए पत्र नहीं भेजा गया।



सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे बोले

 राज्य सरकार के प्रवक्ता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से कहा है

“अधिकांश विधायक सिंहदेव के पत्र से आहत हैं, पुनिया जी से अपनी भावनाएँ अवगत कराई हैं, वे आलाकमान तक बात पहुँचाएँगे जिसके बाद कोई सम्मान जनक हल निकलेगा”



स्टेशन पर समर्थकों ने किया सिंहदेव का स्वागत

 रेल्वे स्टेशन पर मंत्री सिंहदेव सुबह ट्रेन से पहुँचे तो उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका स्वागत किया।इस्तीफ़े और पत्र के मसले के बाद मंत्री सिंहदेव रायपुर पहुँचे थे, वे राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद दिल्ली निकल जाएँगे।



publive-image


singhdev issue अमरजीत भगत पी एल पुनिया भूपेश बघेल pl puniya legislature meeting छत्तीसगढ़ minister ts singhdev मंत्री सिंहदेव मुद्दा Amarjeet Bhagat कांग्रेस विधायक दल chhatisgarh Bhupesh Baghel