Janjgir-Champa:राहुल से 2 मीटर से भी कम का फासला, कुछ घंटों का और इंतजार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Janjgir-Champa:राहुल से 2 मीटर से भी कम का फासला, कुछ घंटों का और इंतजार

Janjgir-Champa। पिहरीद (pihrid janjgir champa )में साठ फ़ीट गहरे गड्डे में फँसे राहुल (rahul sahu) में थकान के लक्षण दिखने लगे हैं।वहीं राहुल साहू तक पहुँचने की प्रक्रिया अपने सबसे नज़दीकी दौर पर है। राहुल और रैस्क्यू टीम के बीच दो मीटर के आसपास का फ़ासला बचा है।क़रीब 74 घंटे से फँसा राहुल हलचल तो कर रहा है, लेकिन थकान अब झलकने भी झलकने लगी है।राहुल तक पहुँचने में अब जो मियाद अनुमानित रुप से मानी जा रही है वह क़रीब चार से पाँच घंटे की है।



आख़िरी दो फ़ीट हाथ से खोदेंगे

   सुरंग राहुल से अब केवल दो मीटर के आसपास दूरी पर है। लेकिन चट्टानों ने लगातार मुश्किलें खड़ी की हैं। आख़िरी चरण में चल रहे रैस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सतर्कता और गति दोनों में युद्ध स्तर की सावधानी है।किसी भी तरह से राहुल को नुक़सान ना पहुँचे इसलिए ही आख़िरी दो फ़ीट को हाथ से खोदे जाने का फ़ैसला लिया गया है।



पूरे गाँव के बोरवेल चालू कराए गए, 2 स्टाप डैम गेट खोले गए

  बोरवेल गड्डे में फँसे बच्चे के पास पानी का लेवल कंट्रोल करने के लिए कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने पूरे गाँव के बोरवेल लगातार चालू करा दिए हैं, साथ ही पास में मौजूद दो स्टापडेम के गेट भी खुलवा दिए गए हैं।



गड्डे में 74 घंटे, थकने लगा है राहुल

  संकरे गड्डे में फँसे राहुल को अब 74 घंटे हो गए हैं। दस बरस के राहुल में अब स्वाभाविक रुप से थकान झलकने लगी है। कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा

“राहुल हलचल कर रहा है, लेकिन थकान झलक रही है, 74 घंटे कम नहीं होते, हम पूरी सावधानी बरतते हुए जल्दी पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं, पर सावधानी में कोई भी चूक स्वीकार नहीं है,क्योंकि जितने नज़दीक हैं उतनी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है”



 सीएम बघेल ने दिए निर्देश, ग्रीन कॉरीडोर तैयार रखें



  सीएम भूपेश बघेल ने अब से कुछ देर पहले कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल को निर्देशित किया है कि,राहुल के रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बना लिए जाएं। मुख्यमंत्री बघेल लगातार राहुल साहू को लेकर अपडेट ले रहे हैं, वे जब भेंट मुलाकात कार्यक्रम में थे, तब भी वे सतत संपर्क में रहे और अभी जबकि वे दिल्ली में हैं,वे लगातार फोन से जानकारी ले रहे हैं। इसके पहले वीडियाे कॉल पर वे राहुल के परिजनाें से भी संवाद कर चुके हैं।


CM Baghel Rahul sahu सीएम बघेल जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ Janjgir Champa एसपी विजय अग्रवाल राहुल साहू कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला 74 घंटे बोरवेल गड्डा पिहरीद Chhattisgarh Collectore Jitendra shukla Borwel pihrid