RAIPUR: NIA को BJP की चिट्ठी- देशद्रोही कृत्य,आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा के लिए भड़का उकसा रहे मंडावी,MLA अजय भी भड़के

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: NIA को BJP की चिट्ठी- देशद्रोही कृत्य,आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा के लिए भड़का उकसा रहे मंडावी,MLA अजय भी भड़के


Raipur। बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी के बयान पर मामला कुछ ऐसा तूल पकड़ गया है कि मसला NIA तक जा पहुँचा है।बुरी तरह बिफरी बीजेपी ने इस बयान को आधार मान देश में अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा में कांग्रेस की भुमिका को संदिग्ध मानते हुए जाँच की माँग की है और बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के बयान को देशद्रोही कृत्य की संज्ञा दी है।



पत्र में क्या लिखा है बीजेपी ने

  बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय ने NIA के निदेशक को पत्र में लिखा है

“नक्सल हिंसा प्रभावित छत्तीसगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने अग्निपथ के विरोध में अन्य राज्यों की तरह आगज़नी जैसी हिंसा करने का निर्देश अपने भाषण में दिया है।वे नक्सल हिंसा से जूझ रहे मासूम आदिवासियों को देश के खिलाफ हिंसा करने के लिए भड़का रहे हैं,उकसा रहे हैं,दुष्प्रेरित कर रहे हैं।यह कृत्य स्पष्ट रुप से देशद्रोही है। देश की संपत्ति को आग लगाने का आह्वान करने वाले विधायक के विरुध्द NIA को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए,व देश में हुई हिंसा में कांग्रेस की भूमिका की जाँच करने का आग्रह है।”



publive-image



क्या बोल गए थे विधायक मंडावी

 अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का देश व्यापी प्रदर्शन के आह्वान के संदर्भ में बीजापुर में भी विधायक विक्रम मंडावी की उपस्थिति में प्रदर्शन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए विक्रम मंडावी यह बोल गए कि, जैसे इस योजना के विरोध में बिहार में आगज़नी की घटनाएं हुईं वैसे ही विरोध किया जाना चाहिए।विधायक विक्रम मंडावी के भाषण के इस अंश को यह माना लिया गया कि, वे बिहार में इस योजना के विरोध में जिस तरह सरकारी संपत्तियों को जलाया गया और नुक़सान पहुँचाया गया, वे वैसा ही छत्तीसगढ़ में भी चाहते हैं।



अजय चंद्राकर का तीखा हमला

  बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के बयान पर चिर परिचित अंदाज में तीखा हमला किया है। ट्विटर पर विधायक अजय चंद्राकर ने लिखा है

“मान. मुख्यमंत्री छ.ग.(कांग्रेस शोषित)मान. विधायक विक्रम मंडावी जी का बयान कहीं गलत नहीं है,जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री/मंत्रीगण संविधान की शपथ का उल्लंघन कर अपराध करते हो, तो विधायक के ऊपर कार्यवाही क्यों...?कार्यवाही तो मुख्यमंत्री/मंत्रीगण के ऊपर होना चाहिए”



publive-image


BJP Vishnu dev sai बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर बीजेपी अध्यक्ष विष्णु देव साय कांग्रेस एनआईए विक्रम मंडावी BJP Mla Ajay Chandrakar बीजापुर विधायक anti national act छत्तीसगढ़ Bijapurm mla letter to NIA पत्र Chhattisgarh