JASHPUR: साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरी, 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, 2 घायल

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
JASHPUR: साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरी, 3 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, 2 घायल

Jashpur। ज़िले के सन्ना में आयोजित साप्ताहिक बाज़ार में गाज गिरने से तीन की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। जिसकी हालत बेहद नाज़ुक बताई गई है वह एक बच्चा है, जिसे स्थानीय परंपराओं के तहत गोबर में लपेटा गया है। इलाक़े में यह मान्यता है कि गोबर में लेटाने से जीवन बचता है, हालाँकि आधुनिक विज्ञान इसे क़तई सही नहीं मानता है।



साप्ताहिक बाज़ार की वजह से भीड़ थी



सन्ना जशपुर का तहसील मुख्यालय है और आज साप्ताहिक बाज़ार भी था। ग्रामीण परिवेश के इस इलाक़े में साप्ताहिक बाज़ार के मायने केवल जरुरी सामान की ख़रीद बिक्री नहीं है बल्कि यह सामाजिक मेल मुलाक़ात का भी अहम केंद्र होता है। लिहाज़ा भीड़ ज़्यादा होती है। सन्ना में तेज बारिश हो रही थी, और इसी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिर गई। मौक़े पर ही तीन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को लेकर जिसकी हालत बेहद नाज़ुक है, उसे लेकर अप्रिय सूचना आ रही है, लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं है।



बाज़ार में गाज गिरने से कई अन्य उपस्थित ग्रामीणों को हल्के झटके महसूस हुए हैं।मृतकों की पहचान भीख नाथ, संजू और विजय के रुप में की गई है।जबकि नीलेश्वर और सैनाथ घायल हैं लेकिन ख़तरे से बाहर हैं।गंभीर रुप से घायल बालक का नाम एवं अन्य सूचनाओं का इंतज़ार है।


साप्ताहिक बाज़ार जशपुर one boy serious Hospital गाज three death jashpur weekly market छत्तीसगढ़ sanna Chhattisgarh