New Update
/sootr/media/post_banners/b119a386b0b9dfba4567bf8b998e5af0a35f5d669f78c292534acb7eb6029972.jpeg)
Jashpur।ज़िला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में देर रात शराब की पार्टी करने का वीडियो वायरल होने के बाद ज़िला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक, तीन क्लर्क, एक ड्रायवर और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है।
ऑफिस टाईम के बाद ऑफिस के भीतर पार्टी
ज़िला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में देर शाम शराब की पार्टी चल रही थी, जिसमें प्रधान पाठक शिवराम भगत,क्लर्क नरेंद्र भगत,क्लर्क रवि भगत,क्लर्क संजीत बरवा,ड्रायवर निर्मल भगत और चौकीदार शिवनाथ राम शामिल थे।
स्थानीय पत्रकार दीपक सिंह ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और खबर के रुप में प्रसारित कर दिया।जिसके बाद ज़िला शिक्षा अधिकारी ने सभी छः कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।