सागर. बहेरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को देशी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। इस ट्रक से पुलिस ने 46 लाख रूपए की देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि कार्रवाई के दौरान ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने आरोप लगाया कि यह शराब बीजेपी के कद्दावर मंत्री के रिश्तेदार की है। उन्होंने कहा कि मंत्री इस मामले को दबाने में लगे हैं। हालांकि उन्होंने मंत्री का नाम उजागर नहीं किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई में बमौरा से एक ट्रक (MP 20 G 7550) पकड़ा। ट्रक में पुलिस को 601 पेटियों में 5409 लीटर देशी लाल मदिरा मिली है। इसके अलावा 195 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में कुल 2808 बल्क लीटर देशी लाल शराब बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस को ट्रक से करीब 20 पेटी हन्टर वियर मिली है। जानकारी के मुताबिक ट्रक से मिली पूरी अवैध शराब की कीमत 46 लाख रूपए है।
बीजेपी के कद्दावर मंत्री के रिश्तेदार की शराब
कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री के बेहद करीबी, प्रदेश के सागर से जुड़े कद्दावर और वरिष्ठ मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली है। मंत्री मामले को दबाने में जुटे हैं।