RAIPUR: शशि थरुर ने ED पर कहा − सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग लोकतंत्र के हित में नही,आजादी का कैसा महोत्सव जब आधा विपक्ष जेल में

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: शशि थरुर ने ED पर कहा − सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग लोकतंत्र के हित में नही,आजादी का कैसा महोत्सव जब आधा विपक्ष जेल में

Raipur। तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरुर ने देश में ईडी की कार्यवाहियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सांसद शशि थरुर ने सरकारी चीजों/तंत्र के दुरुपयोग को लोकतंत्र के लिए सही नहीं माना है। सांसद शशि थरुर ने पूछा है कि क्या विपक्ष में सिर्फ़ अपराधी लोग हैं।



 शशि थरुर का सवाल  -क्या भाजपा में गंगा स्नान कर सब पवित्र हैं

  कई पुस्तकों को लेखक, संयुक्त राष्ट्र में अहम पदों पर काम कर चुके ब्यूरोक्रेट और 2009 से सांसद तथा यूपीए सरकार में मंत्री रह चुके सांसद शशि थरुर ने कहा -




“ED की कार्यवाही देख कर लगता है, जाँच सिर्फ़ विपक्ष के नेताओं की ही होती है। क्या बीजेपी में सभी लोग गंगा स्नान कर पवित्र हैं, और विपक्ष में सिर्फ़ अपराधी लोग ही है ?



सांसद शशि थरुर ने लोकतंत्र को लेकर जताई चिंता

  सांसद शशि थरुर ने आज़ादी के अमृत महोत्सव का ज़िक्र करते हुए कहा

“सरकारी संस्थाओं/चीजों का दुरुपयोग करना सही नहीं है। विपक्ष के नेताओं को टार्गेट करना सही नहीं है।देश के भविष्य के लिए एक मज़बूत लोकतंत्र का होना बहुत ज़रूरी है, और यह स्थिति लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है, इसका कोई समाधान सामने नहीं दिख रहा है।अमृत महोत्सव की बात कर रहे हैं, यह कैसा महोत्सव आज़ादी का होगा कि, जब विपक्ष के आधे नेताओं को जेल में डाल दिया जा रहा है।


misuse of government agencies लोकसभा सांसद Loksabha MP ईडी ED Shashi Tharoor लोकतंत्र Raipur News छत्तीसगढ़ रायपुर Amrit mahotsva chhatisgarh Democracy शशि थरुर