प्रेम-प्रसंग का मामला: अवैध संबंधों के शक में SI पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुदकुशी

author-image
एडिट
New Update
प्रेम-प्रसंग का मामला: अवैध संबंधों के शक में SI पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुदकुशी

रीवा. मध्यप्रदेश (mp) के रीवा जिले के अंतर्गत आने वाले पनवार (panwar) थाना में कार्यरत SI हीरा सिंह की खुदकुशी (suicide) और पत्नी की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। हीरा सिंह ने 30 अक्टूबर को सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी रानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की रविवार को जांच की। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हीरा सिंह शनिवार सुबह 6 बजे बगैर किसी को बताए बाइक से 240 KM दूर शहडोल पहुंचे थे। शहडोल शहर में पुलिस लाइन के पास वार्ड 12 में उनका परिवार रहता था। घटनास्थल से पुलिस को शराब की बोतल और सिगरेट भी मिली है। पुलिस अब उनकी कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। इसके बाद खुद की कनपटी पर फायर कर खुदकुशी कर ली थी। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी।

जांच में लव ट्राएंगल सामने आया

थाना प्रभारी हीरा सिंह (hira singh) और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामले की जांच में लगी शहडोल पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी के प्रेम प्रसंग का जिक्र है। डायरी में हीरा सिंह ने लिखा है- मैं उससे (पत्नी) प्यार करता हूं, इसलिए (पत्नी की) जान ले रहा हूं और दे भी रहा हूं। प्राप्त सुसाइड नोट में दो लड़कों की बात है। यह वही दो लड़के हैं, जो थाना प्रभारी की पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे थे। सुसाइड नोट में लिखा है कि दोनों लड़कों ने उनकी पत्नी और परिवार को बर्बाद कर दिया है। दोनों मेरी पत्नी से रुपए भी ऐंठते रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

सब इंस्पेक्टर हीरा सिंह (38) को पता चली तो वह पत्नी को समझा कर सही तरह से रहने की बात कही थी, लेकिन इसी बात को लेकर पत्नी चार-पांच दिन से बात नहीं कर रही थी। ऐसे में परेशान थाना प्रभारी अपने मकान मालिक के मोबाइल पर फोन कर अपने बेटे-बेटी से बात करते थे। फिलहाल डायरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इधर, सिटी कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। संभवत: सोमवार की शाम तक FIR दर्ज कर ली जाएगी।

कमरे में दोनों शव पड़े थे

हीरा सिंह ने बेटी से कहा टीवी की आवास तेज करो और टीवी देखो। थोड़ी देर बाद धमाके की आवाज आई।कुछ देर बाद जब बेटी ने जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला तो बेटी ने मकान मालिक ज्ञान सिंह को बताया कि पापा मम्मी दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। दुकान से आए हैं और उन्होंने खिड़की से देखा तो अंदर उन्हें हीरा सिंह पड़े हुए दिखाई दिए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बता दें कि हीरा ने अपनी पत्नी से भी प्रेम विवाह किया था।

Rewa shahdol murder love affair Hira Singh Impactor
Advertisment