KANKER:पत्नी को बार बार भगा ले जाता था प्रेमी, पति ने लाठी से पीट पीट कर की हत्या, गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
KANKER:पत्नी को बार बार भगा ले जाता था प्रेमी, पति ने लाठी से पीट पीट कर की हत्या, गिरफ्तार

Kanker। ज़िले के पखांजूर इलाक़े में पति ने पत्नी के प्रेमी की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। प्रेमी बासु मंडल आरोपी भूषण विश्वास की पत्नी को अक्सर ले कर भाग जाता था। इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई लेकिन समाधान नहीं निकला। आरोपी पति भूषण विश्वास पत्नी के प्रेमी बासु मंडल को शराब पिलाने की बात कह कर जंगल की ओर ले गया और वहाँ डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया।आरोपी पति भूषण पुलिस हिरासत में है।



पति बोला-जीवन नर्क हो गया था साहब

  पुलिस हिरासत में मौजूद आरोपी पति भूषण विश्वास ने बताया है कि मृतक बासु मंडल की वजह से उसका जीवन नर्क हो गया था। पखांजूर के पीवी 37 निवासी भूषण की पत्नी को बासू अक्सर भगा कर ले जाता था।पत्नी फिर वापस भी आ जाती थी। इस मसले को लेकर पंचायत भी कोई फ़ैसला नहीं कर पाई थी। नतीजतन भूषण ने पत्नी के प्रेमी को जंगल में ले जाकर डंडे से पीट पीट कर मार डाला और चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया।


lover murder Pakhanjur कांकेर Kanker News Pakhanjur News PTI छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार arrested police प्रेमी की हत्या chhatisgarh husband पखांजूर