New Update
Mahasamund। नगर पालिका परिषद में बीजेपी के अध्यक्ष और बीजेपी के बहुमत के बावजूद कांग्रेस ने अविश्वास का आवेदन पेश किया है, जिसे कलेक्टर नीलेश क्षीर सागर ने स्वीकार लिया है।कांग्रेस के इस अविश्वास प्रस्ताव से बीजेपी में हड़कंप मच गया है।दलीय संख्या में बीजेपी बेहद मज़बूत है। लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव से बीजेपी को भीतरघात का डर सता रहा है।
क्या है दलीय आँकड़ा
महासमुंद में सोलह सदस्य बीजेपी के, जबकि 13 कांग्रेस के और 1 निर्दलीय है। इस लिहाज़ से बहुमत बीजेपी के पक्ष में है। लेकिन यह अंतर बहुत ज़्यादा नहीं है, बशर्ते बीजेपी के पार्षदों में क्रॉस वोटिंग हो जाए।बीजेपी के लिए यदि यह नगर पालिका परिषद छिन गई तो यह सिलसिलेवार तीसरा नगरीय निकाय होगा जहां कांग्रेस ने क़ब्ज़ा किया। इसके पहले मुंगेली, खैरागढ़ में कांग्रेस यह कमाल कर चुकी है।