RAIPUR:कानून व्यवस्था पर भड़के जीजा MLA ननकी राम - तकलीफ़ होती है,यह साले साहब मुख्यमंत्री बने हैं और अपराध बढ रहा है

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:कानून व्यवस्था पर भड़के जीजा MLA ननकी राम  - तकलीफ़ होती है,यह साले साहब मुख्यमंत्री बने हैं और अपराध बढ रहा है

Raipur।सदन में आज जीजा विधायक ननकी राम कंवर,अपने साले साहब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर नाराज़ हो गए। क़ानून व्यवस्था पर स्थगन प्रस्ताव के दौरान विधायक जीजा ननकी राम कंवर ने अपने साले साहब याने मुख्यमंत्री बघेल पर जमकर नाराज़गी जताई और यह तक कह गए कि मुझे अफ़सोस है कि आप मुख्यमंत्री बने हैं, मुझको साला कहने में भी तकलीफ़ होती है।





बिगड़ी क़ानून व्यवस्था पर भड़का विपक्ष

  विपक्ष ने क़ानून व्यवस्था के मसले पर शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पेश कर उसे स्वीकार करने की माँग की। विपक्ष ने नेशनल क्राईम ब्यूरो के हवाले से आँकड़े सदन में पेश किए।राज्य में कई घटनाओं का ज़िक्र किया। वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में कहा अब रायपुर का नाम चाकूपुर हो गया है।जबकि अजय चंद्राकर ने कहा




“क़ानून व्यवस्था गिर रही है,ख़राब हो रही है,मैं असहमति व्यक्त करता हूँ,इस प्रदेश में तो क़ानून व्यवस्था है ही नहीं। मुख्यमंत्री जी प्रदेश से बाहर जाते हैं तो एक बयान आता है कि, पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है,और उस मॉडल में गोबर ख़रीदी और गौ मूत्र वाली बात होती है तो इसको भी पूरी दुनिया में बताना चाहिए कि,छत्तीसगढ़ में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।यहाँ कल्याणकारी राज्य की समाप्ति हो चुकी है,और अब यह कार्यक्रम चलाना चाहिए कि,छत्तीसगढ़ के लोग अपनी रक्षा खुद करें।छत्तीसगढ़ में माननीय भूपेश बघेल के राज में एक अराजक राज्य की स्थापना हो चुकी है”







ननकी राम भड़के बोले मुझे साला कहने में तकलीफ़ होती है




 जबकि विपक्ष क़ानून व्यवस्था के मसले पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री बघेल पर तीखे शब्द बाण छोड़ रहा था, तभी वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर के तल्ख़ तेवर ने सबको हंसाया भी और गंभीर भी कर दिया। बीजेपी MLA ननकी राम कंवर ने सीएम बघेल को लक्ष्य करते हुए कहा

“आज मुझको तकलीफ़ होती है,वह साले साहब सामने मुख्यमंत्री बने हुए हैं और इतना अपराध बढ़ गया है।आपने उत्तर प्रदेश में कितना खर्च किया तो उसका क्या परिणाम हुआ।आप जितना भी कमा लें छत्तीसगढ़ की स्थिति भी वही होगी।आपको नहीं मालूम है कि, छत्तीसगढ़ में खदान में लोग कोयला चोरी करते थे और आपके एसपी देखते रहते थे। आप मुख्यमंत्री बने हैं मुझको बहुत अफ़सोस हो रहा है, क्योंकि मुझको साला कहने में भी तकलीफ़ होती है। आप अपराध में कमी कीजिए, अभी आपके पास डेढ़ साल बचे हुए हैं, तब आप मुख्यमंत्री कहने के लायक़ हो पाएँगे।”





MLA कंवर की पत्नी दुर्ग ज़िले की हैं, इसलिए जीजा साले का रिश्ता है

बेहद वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर की पत्नी दुर्ग ज़िले की हैं, मुख्यमंत्री बघेल भी दुर्ग ज़िले के हैं। इस लिहाज़ से यह रिश्ता बहुत पुराना है। सीएम बघेल उन्हें कई मौक़ों पर “भाटों” याने जीजाजी का संबोधन देते हैं।पर आज जीजाजी ख़ासे क्रोध में थे। जीजाजी क्रोध में थे लेकिन सीएम बघेल अपने भाटों का ग़ुस्सा और उनके शब्द मुस्कुराते हुए सुनते रहे।


CM Baghel भड़का विपक्ष बढ़ता अपराध nanki ram kanvar rising Brijmohan Agrawal सीएम बघेल विधानसभा Raipur News छत्तीसगढ़ Crime रायपुर Vidhansabha chhatisgarh Ajay Chandrakar नाराज़ जीजा साले पर भड़का ननकी राम कंवर