Bilaspur युंका चुनाव में मितानिनों के ज़रिए वोटिंग पर भड़के विधायक शैलेष पांडेय

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Bilaspur युंका चुनाव में मितानिनों के ज़रिए वोटिंग पर भड़के विधायक शैलेष पांडेय

Bilaspur। युवक कांग्रेस चुनाव ( yuth Congress election) में मितानिनों समेत शासकीय कर्मचारियों ( government workers)की ड्यूटी लगाकर उन्हें सदस्य बनाने और मतदान कराने का टार्गेट ( voting target ) दिया गया है। युंका चुनाव में कई जगहों से इस आशय की शिकायतें आ रही हैं।युंका चुनाव में इस बार ऑनलाइन सदस्यता के साथ वोटिंग की जानी है, इसी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। आकाश शर्मा और आशीष अवस्थी के बीच मुक़ाबला ज़्यादा करीबी माना जा रहा है। ऑनलाइन वोटिंग के फेर में ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें च्वाईस सेंटर से लेकर मितानिन और राशन दुकान संचालक तक शामिल हैं।




    कहने को ये चुनाव युवक कांग्रेस का है, और इसमें वरिष्ठ नेताओं का कोई दखल नहीं है। लेकिन चर्चाएँ हैं कि आकाश शर्मा को सीएम बघेल के निकटवर्तियों का स्नेह प्राप्त है, जबकि आशीष अवस्थी मोनू को मौजूदा समय में युंका अध्यक्ष कोको पाढ़ी जो स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के बेहद करीबी हैं, उनका पूरजोर समर्थन हासिल है। दिलचस्प यह है कि, मितानिन और पंचायत कर्मी जिनके कथित वीडियो वायरल हो रहे हैं वे यदि वास्तविक हैं तो वे आकाश शर्मा के लिए वोटिंग कराने की बात कह रहे हैं, और ये मितानिन और पंचायत कर्मी स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री सिहदेव के विभागीय अमले हैं।

 

सारे आरोप झूठे, अपील/शिकायत प्रकोष्ठ जाएं-आकाश

  युंका अध्यक्ष पद के दावेदार आकाश शर्मा ने द सूत्र से ऐसे किसी भी वीडियो या कि दबाव या कि शासकीय अमले के ज़रिए वोटिंग कराए जाने के आरोप को ख़ारिज करते हुए कहा है

“कहीं कोई भी बात नहीं है, यदि किसी को शिकायत है तो शिकायत अपील के लिए पृथक एजेंसी है उससे संपर्क करे। यह चुनाव बेहद सद्भावना के साथ लड़ा जा रहा है, इस चुनाव में हम सब भाई हैं जो स्वस्थ्य प्रतियोगिता से लड़ रहे हैं। इसमें कोई हाउस या कोई बंगला नहीं है। हम सब के नेता केवल राहुल गांधी हैं।कुछ जगहों पर आधार कार्ड वग़ैरह की समस्या थी तो उसके लिए कहीं बोला गया था।लेकिन कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। ये अनूठा चुनाव हैं जो हारेगा वो भी कुछ बनेगा ही।



प्रदेश में बारह दावेदार हैं अध्यक्ष के

प्रदेश में युंका अध्यक्ष पद के बारह दावेदार हैं, इनके लिए मतदाता की संख्या तय नहीं है। ये स्वयं वोटर आईडी कार्ड के साथ मतदाता बनाकर वोट करा सकते हैं। 12 जून की रात ठीक 12 बजे ये वोटिंग बंद हो जाएगी। उसके बाद स्कूटनी और फिर काउंटिंग होगी। चुंकि 18 से 35 वर्ष आयु का कोई भी व्यक्ति युंका अध्यक्ष के लिए वोट कर सकता है, इसलिए सारी गहमागहमी है और खंडन मंडन के बावजूद हर जुगत लगाई जा रही है।





शैलेष पांडे ने जारी किया वीडियो

  युंका के इस चुनाव में मितानिन के ज़रिए वोटिंग कराने का वीडियो बिलासपुर विधायक और मंत्री टी एस सिंहदेव के कट्टर समर्थक शैलेष पांडेय ने जारी कर दिया है।मीडिया को इस वीडियो को भेजने के साथ शैलेष पांडेय ने बग़ैर नाम लिए कहा है

संगठन का चुनाव ईमानदारी से नही लड़ सकते है जो,वो जनता के लिए क्या ईमानदार होंगे, यह अति हो चुकी है”


कोको पाढी शैलेष पांडेय टी एस सिंहदेंव भूपेश बघेल Akash Sharma युंका चुनाव छत्तीसगढ़ yuth Congress election TS Singhdev Chhattisgarh Bhupesh Baghel आकाश शर्मा