झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समर्थक विधायक शाम पहुँच सकते हैं छत्तीसगढ़, रिसॉर्ट में रुकेंगे,सीएम साेरेन के आने पर संशय

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समर्थक विधायक शाम पहुँच सकते हैं छत्तीसगढ़, रिसॉर्ट में रुकेंगे,सीएम साेरेन के आने पर संशय

Raipur। झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच उन खबरों ने फिर तेज़ी पकड़ी है जिसमें यह कहा जा रहा है कि, छत्तीसगढ़ में झारखंड के विधायकों का लाया जा सकता है।इस आशय की खबरें तीन दिन पहले भी तेज़ी से उड़ी थीं, लेकिन तब यह खबरें केवल अफ़वाह साबित हुई थी। लेकिन अभी की खबरें ज़्यादा विश्वसनीय तरीक़े से सामने आ रही हैं। आ रही सूचना के अनुसार झारखंड के विधायक इंडिका की विशेष फ़्लाइट से छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह फ़्लाइट शाम तक रायपुर आ जाएगी। विधायकों को नया रायपुर स्थिति रिसॉर्ट ले जाने की तैयारियाँ हैं।





 CM हेमंत सोरेन भी आ सकते हैं

  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समर्थक विधायकों के साथ शाम को पहुँच सकते हैं।लेकिन इसमें संशय इसलिए हैं क्योंकि 1 सितंबर को झारखंड में कैबिनेट बैठक रखी गई है।यह क़यास भी हैं कि सीएम सोरेन समर्थक विधायकों के साथ आएँ और फिर लौट जाएँ। एक अन्य खबर यह भी है कि सीएम सोरेन और उनके कैबिनेट के दस सहयोगी राँची में ही रहेंगे, जबकि समर्थक विधायक रायपुर में रहेंगे।





राजभवन पर टिका है मसला

  निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी को रद्द करने संबंधी पत्र राज्यपाल के पास पहुँचा हुआ है। राजभवन उस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल के अनुसार राजभवन वह लिफ़ाफ़ा ही नहीं खोल रहा है।





विधायकों को सुरक्षित रखने की क़वायद

 झारखंड में विधायकों का अंक गणित अपने पक्ष में सुरक्षित रखने की क़वायद के फेर में यह सारी हलचल हो रही है। झारखंड विधानसभा 81 सदस्यीय है, इसमें से यूपीए गठबंधन के पास 50 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के पास 30 विधायक हैं। बीजेपी को खेल करने के लिए क़रीब ग्यारह विधायक और चाहिए।बीजेपी को इसमें सफल ना हो इसलिए विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की खबरें हैं।


BJP Raipur Jharkhand political crisis cm Soren supporter mla reach Chhattisgarh रायपुर आ सकते हैं झारखंड के विधायक शाम इंडिगों के विशेष विमान से रायपुर