MP: 3 साल में भी नहीं हुई 5704 शिक्षकों को नियुक्ति, स्कूल अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार

author-image
एडिट
New Update
MP: 3 साल में भी नहीं हुई 5704 शिक्षकों को नियुक्ति, स्कूल अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार

भोपाल. मध्यप्रदेश के (Madhya Pradesh) जनजातीय विभाग (Tribal Department) में माध्यमिक शिक्षकों (Secondary Teachers) की नियुक्ति तीन साल से नहीं हो रहीं हैं। चयनित 5704 माध्यमिक शिक्षकों को विभाग नियुक्तियां (Recruitments) नहीं दे रहा है। एमपी में 2018 में 30 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली गई थी। यह भर्ती लोक शिक्षण संचालनालय और जनजातीय विभाग ने मिलकर निकाली थी। जिसकी परीक्षा व्यापमं ने ली थी। लोक शिक्षण संचालनालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की फाइनल चयन सूची और स्कूल अलॉटमेंट (Allotment) के साथ नियुक्ति हो चुकी है। पर जनजातीय विभाग में माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई हैं।

डीपीआई ने उच्च मा. शिक्षकों को नियुक्ति भी दे दी

डीपीआई की प्रक्रिया को पूरी करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। इसी के साथ चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिलना शुरू हो गई है। इसके विपरीत जनजातिय विभाग ने अभी तक फायनल चयन सूची जारी नहीं की है। ज्ञात हो कि जनजाति विभाग में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 2200 पद और माध्यमिक शिक्षकों के 5704 पदों पर फायनल चयन सूची 18 नवम्बर को जारी हो गई और वर्ग एक के स्कूल अलॉटमेंट व नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन माध्यमिक शिक्षकों के 5704 पदों पर स्कूल अलॉटमेंट होना है। चयनित शिक्षक जो जनजातीय विभाग में सिलेक्ट हैं। उनकी मांग है कि जल्द स्कूल अलॉटमेंट के साथ नियुक्ति प्रक्रिया के आदेश जारी किए जाएं।  जिससे चयनित शिक्षकों को नियुक्ति मिले।

शिक्षकों की भर्ती कब हुई थी

मध्यप्रदेश में शिक्षकों की भर्ती लंबे समय से लंबित थी। प्रदेश सरकार (State Government) ने 2018 में शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन दिया था। जिसकी परीक्षा 2019 में हुई थी। परिणाम 2020 में घोषित किए गए थे।  30 हजार पदों पर डीपीआई एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट दोनों की संयुक्त परीक्षा हुई थी। 5704 माध्यमिक शिक्षकों की सिर्फ फायनल लिस्ट (Final List) जारी की गई।  जनजातीय विभाग ने उच्च माध्यमिक (Higher Secondary) शिक्षकों की ज्वाइनिंग 18 नवम्बर को दी थी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Higher Secondary appointments state government Secondary Teachers Tribal Department Final List Allotment