देवास. मध्यप्रदेश के देवास (Devas) में खाना गर्म करने की बात को लेकर छोटा सा विवाद इतना बड़ा रूप धारण कर सकता है, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगा। हाटपिपलिया (Hatpipliya) में खाना गर्म करने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद ने दो परिवारों का दुखद अंत कर दिया। पहले तो युवक ने अपनी डॉक्टर भाभी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। रोंगटे खड़ी कर देनेवाली खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
खाना गर्म न करने पर विवाद
हाटपिपलिया थाना प्रभारी सजन सिंह मुकाती ने बताया कि विजय पिता मोहनलाल सिसोदिया ने रविवार को अपनी भाभी डॉक्टर रीना पति संदीप की क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन लगा कर वारदात की जानकारी दी। दरअसल दोनों के बीच खाना गर्म करने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। घटना के बाद विजय ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। विजय का शव हाटपिपलिया के ही एक गार्डन से बरामद किया गया है। जांच अधिकारी सजन सिंह मुकाती के मुताबिक आरोपी विजय घर पर ही कुरकुरे का काम करता था जबकि उसका भाई संदीप मावा बनाता है।
मामूली विवाद में आरोपी ने खून की होली खेली
संदीप की पत्नी होम्योपैथिक चिकित्सक हाटपिपलिया में क्लीनिक चलाती थी। देवर और भाभी के बीच खाना गर्म करने की बात को लेकर मामूली विवाद में आरोपी ने खून की होली खेली। पुलिस ने बताया कि डॉ रीना खातेगांव की रहने वाली थी और संदीप से लव मैरिज थी। संदीप की पहले से एक पत्नी साथ रहती है। दोनों पत्नियों के बीच कभी विवाद नहीं होता था लेकिन रीना की अक्सर विजय से अनबन होती रहती थी। बताया जाता है कि आरोपी विजय भी शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी एक माह पहले मायके खाचरोद चली गई थी। जिसके बाद विजय संदीप के घर पर ही खाना खा रहा था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube