MP: टंट्या भील के परिजन मूलभूत सुविधाओं को मोहताज, कार्यक्रम में पहुंचे परिजन ने सुनाया दुखड़ा

author-image
एडिट
New Update

MP: टंट्या भील के परिजन मूलभूत सुविधाओं को मोहताज, कार्यक्रम में पहुंचे परिजन ने सुनाया दुखड़ा

इंदौर. इंदौर (Indore) में जननायक टंट्या भील (Tantya Bhil) के बलिदान दिवस पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आदिवासी (tribals) जनजाति सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई घोषणाएं की। इंदौर में हुए आयोजन में टंट्या मामा भील के कई परिजन (वंशजो) को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। प्रशासन द्वारा उनके आने-जाने की व्यवस्था की गई थी। लगभग 35 लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जिनमें चौथी, पांचवी और छठी पीढ़ी तक के परिजन शामिल हुए।

मामा के परिजन का दुःख

मामा के इन्हीं परिजन (relatives) में से एक सुनील का कहना था कि कितने वर्ष हो गए। किसी को भी उनके बलिदान और उनके बारे में चिंता नहीं थी। बीजेपी सरकार द्वारा इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर, उन्हें याद किया गया। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया। वही कहा कि आज भी टंट्या मामा के परिजन काफी दुर्दशा में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। घरों की छतें बेहाल स्थिति में है। आज उनके दादाजी उनके साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर, ग्राम गोठड़ा जिला खरगोन से पैदल चलकर पातालपानी, उनके शहीद स्थल पर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पूरे परिवार सहित आदिवासी समाज के लिए उचित कार्य किए जाएं। ताकि टंट्या मामा को युगो-युगो तक याद रखा जा सके। सभी उनकी नीतियों को अपनाएं। लेकिन उन पर राजनीति न करें।

योजनाओं का नहीं मिला लाभ

टंट्या मामा की चौथी पीढ़ी की थमल बाई ने किसी भी तरह की योजना का लाभ न मिले जाने का दुखड़ा सुनाया। जब उनसे जानना चाहा कि क्या उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है, तो उन्होंने बहुत ही दुखी मन से कहा कि उन्हें किसी भी योजना का लाभ नही मिल रहा है। न उनके पास रहने के लिए मकान है। 

संभागायुक्त उचित दिशा-निर्देश दिए

कार्यक्रम में आये टंटया मामा के परिजनों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया। कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा ने परिजनों से मुलाकात की। सभी की समस्याएं सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया। शर्मा संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। मीडिया से बात करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि मामा के परिजनों को उचित जीवन यापन करने की स्थिति में लाया जाएगा और मूल धारा से जोड़ा जाएगा। साथ ही संभागायुक्त ने माना कि उन्हें न उज्ज्वला योजना का लाभ मिल है। और न आयुष्मान योजना का। इसके लिए जल्द ही फार्मेलिटी पूरी कर योजना का लाभ दिलवाया जाएगा।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Indore Chief Minister Shivraj Singh Chouhan TRIBALS बलिदान दिवस Tantya Bhil relatives