नशे की लत से पत्नी छोड़ गई तो पिता को मारी कुल्हाड़ी , मौके पर मौत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
नशे की लत से पत्नी छोड़ गई तो पिता को मारी कुल्हाड़ी , मौके पर मौत


Raigarh। नशा छोड़ने की समझाईश देने वाले पिता को नशे में धुत्त बेटे ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। घटना सरिया के दादरपाली की है। आरोपी पुत्र संतोष बरिहा पुलिस हिरासत में है। नशे की लत की वजह से संतोष की पत्नी उसे छोड़कर चली गई है, लेकिन हत्यारोपी पुत्र इसके लिए अपने पिता तेजराम को दोषी मानता था।



पिता पर पीछे से कुल्हाड़ी मारी

संतोष को शराब छोड़ने के लिए लगातार पत्नी और माता पिता टोकते थे, लेकिन वह शराब छोड़ने के बजाय रोज़ाना पीकर विवाद करता था। पत्नी नाराज़ होकर मायके चली गई। तड़के जब पिता खेत की तरफ़ गए थे तो संतोष नशे में धुत्त होकर पहुँचा और उसने कुल्हाड़ी से गर्दन पर जानलेवा वार कर दिया, जिससे मौक़े पर ही संतोष के पिता तेजराम की मौत हो गई।


नशे की आदत father addiction habit रायगढ़ axed पिता की हत्या छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार मौत Son Raigarh Chhattisgarh