मंदसौर जिले में शराब की दुकानें उन लोगों को देशी शराब पर 10 % की छूट देगी, जिन्हें COVID-19 वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। आबकारी अधिकारी ने बताया कि दोनों डोज लगने का सर्टिफिकेट दिखाने पर ये डिस्काउंट देसी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भूनिया खेड़ी और पुराना बस स्टैंड पर दिया जाएगा।
इस तरह का नवाचार ठीक नहीं
आबकारी विभाग के इस फैसले की अब सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने जमकर आलोचना की है। इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया कहा है कि इस तरह का नया प्रयोग ठीक नहीं है। इससे लोगों को शराब का सेवन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। आबकारी विभाग के मुताबिक यह स्कीम सिर्फ मंदसौर के लोगों के लिए ही है।
दूसरे डोज का 50% लक्ष्य भी पूरा नहीं हुआ
मंदसौर में बुधवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान भी है। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए प्रशासन हर तरह से लोगों को प्रेरित कर रहा है। दूसरा डोज लगवाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। जिला प्रशासन अब तक दूसरे डोज का 50% लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube