BASTAR: माओवादियों ने शहीदी सप्ताह का किया ऐलान, जगह जगह बैनर पोस्टर टांगे, 2 ट्रेक्टरों में आगजनी की कोशिश

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BASTAR:  माओवादियों ने शहीदी सप्ताह का किया ऐलान, जगह जगह बैनर पोस्टर टांगे, 2 ट्रेक्टरों में आगजनी की कोशिश

Bastar। माओवादियों ने बस्तर संभाग के कई ज़िलों में पर्चे फेंक कर और बैनर टांग कर आज से याने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद स्मृति सप्ताह मनाए जाने का ऐलान किया है।माओवादियों ने इस दौरान अपने प्रभाव क्षेत्रों में सभा सम्मेलनों के आयोजन करने की बात कही है।



ट्रेक्टर जलाए, सड़क पर टांगे बैनर

 नक्सलियों ने नारायणपुर के चिकपाल के पास गिट्टी खदान में खड़े 2 ट्रेक्टरों में आगज़नी की कोशिश की,और वहाँ माओवादी पर्चे फेंक भाग गए।कोंडागांव के बटराली होनहेड़ मार्ग के कुएमारी मोड़ पर, दंतेवाड़ा से नारायणपुर मार्ग के घोटिया मोड़ पर माओवादियों ने बैनर लगाए थे।

  दंतेवाड़ा के पल्ली बारसूर रोड को बाधित कर माओवादियों ने बैनर पोस्टर सड़क पर ही लगाए थे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी और CRPF कमांडेंट विश्वनाथ प्रताप सिंह की उपस्थिति में दंतेश्वरी फाईटर्स ने बैनर पोस्टर हटाए और सड़क बहाल कर दी गई है।


dantewada नारायणपुर narayanpur maoist कोंडागांव Bastar बैनर पोस्टर टांगें छत्तीसगढ़ शहीद स्मृति सप्ताह माओवादी martyrdom week posters banners chhatisgarh kondagawa दंतेवाडा