BIJAPUR : माओवादियों ने 1 जेसीबी और 2 पिकप वाहनों को जलाया, मज़दूरों से मारपीट की खबर लेकिन SP ने किया खारिज

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BIJAPUR : माओवादियों ने 1 जेसीबी और 2 पिकप वाहनों को जलाया, मज़दूरों से मारपीट की खबर लेकिन SP ने किया खारिज

Bijapur।नक्सल प्रभावित ज़िले के पदेड़ा के पास माओवादियों ने केबल विस्तार कार्य में लगी 1 जेसीबी और 2 पिकप वाहनों को जलाकर राख कर दिया है। सूचनाएँ यह भी आई कि वहाँ मौजूद मज़दूरों से मारपीट की गई है, लेकिन एसपी बीजापुर आंजनेय वाष्णैय ने श्रमिकों से मारपीट की सूचना को ग़लत बताया है।



आँगनबाड़ी केंद्र तक बिछाया जा रहा था केबल

  पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार  केबल बीएसएनएल की ओर से बिछाया जा रहा था जो गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँचना था। लेकिन माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा के नष्ट कर दिया है।घटना शाम करीब साढे पांच बजे हुई है।


sp Bijapur बीजापुर bsnl cables नक्सली padeda naxali fire एसपी बीजापुर आंजनेय वैष्णव पदेड़ा छत्तीसगढ़ बीएसएनएल केबल आगज़नी pick-up chhatisgarh jcb Bijapur News aanjaney vaishnav