New Update
/sootr/media/post_banners/87ffd1ece4c0952a9416ff15b3bdfbda7a4464f07f229027fd8b5d77df5fd4a3.jpeg)
Bijapur।नक्सल प्रभावित ज़िले के पदेड़ा के पास माओवादियों ने केबल विस्तार कार्य में लगी 1 जेसीबी और 2 पिकप वाहनों को जलाकर राख कर दिया है। सूचनाएँ यह भी आई कि वहाँ मौजूद मज़दूरों से मारपीट की गई है, लेकिन एसपी बीजापुर आंजनेय वाष्णैय ने श्रमिकों से मारपीट की सूचना को ग़लत बताया है।
आँगनबाड़ी केंद्र तक बिछाया जा रहा था केबल
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केबल बीएसएनएल की ओर से बिछाया जा रहा था जो गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुँचना था। लेकिन माओवादियों ने निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा के नष्ट कर दिया है।घटना शाम करीब साढे पांच बजे हुई है।