माओवादियों ने ग्रामीण को मारा, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर हत्या, नक्सलियों ने शव के पास पर्चे छोड़े

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
माओवादियों ने ग्रामीण को मारा, पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा कर हत्या, नक्सलियों ने शव के पास पर्चे छोड़े

Narayanpur। माओवादियों ने कड़हागांव में ग्रामीण की उसके घर के ही पास कुल्हाड़ी (टंगिया) मार कर हत्या कर दी है। घटना बीती रात की है। माओवादियों ने शव के पास पर्चे छोड़े हैं जिसमें पुलिस मुखबिर होने की बात लिखी गई है।



पुलिस मौक़े पर, जाँच शुरु

  नारायणपुर पुलिस मृतक ग्रामीण रामलाल पोटाई के घर पहुँच कर जाँच में जुटी है। नारायणपुर पुलिस को आशंका है कि, यह भी हो सकता है कि नक्सलियों के अंदाज में वारदात कर किसी ने निजी दुश्मनी को अंजाम दिया है। ग्रामीण के गले और सर पर टंगिया से वार कर हत्या की गई है।


मुखबिरी का आरोप माओवादियों ने की हत्या नारायणपुर pamphlets Maoist killed naxali investigation on narayanpur छत्तीसगढ़ police chhatisgarh कड़हागांव villager murder रामलाल