Bijapur। सघन नक्सल प्रभावित बीजापुर ज़िले के मोरमेड़ में सशस्त्र समूह ने बीती रात सरपंच पति को अगवा कर धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया है। हमलावरों को माओवादियों के सबसे निचला कैडर पीएलजीए का बताया जा रहा है।
मुखबिरी का आरोप लगा मार डाला
सूचना है कि, सशस्त्र समूह ने मोरमेड के सरपंच पति पतिराम कुड़ियम को बलपूर्वक अगवा किया और पुलिस को सूचनाएँ देने का आरोप लगाते हुए धारदार हथियारों से नृशंस हत्या कर शव को सड़क पर फेंक चले गए।बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप ने हत्या की सूचना मिलने की बात कही है।