New Update
/sootr/media/post_banners/3bdfac810508ed48ac4a1e9a319ab49391987517891a6905f8ae9a166d86b85e.jpeg)
Bijapur। नक्सल प्रभावित बीजापुर में माओवादियों ने बाज़ार में मौजूद आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व माओवादी बामन पोयाम की हत्या कर दी। खबरें हैं कि यह घटना नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने कारित की है।माओवादियों को अरसे से इस आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व माओवादी की तलाश थी।
Advertisment
सरेंडर से माओवादियों को नुक़सान, हत्या से बढ़ेगी दहशत
बस्तर में पुलिस की सकारात्मक पहल का असर उन माओवादियों पर हो रहा है जो स्थानीय याने बस्तर के निवासी हैं। लगातार सरेंडर की खबरों ने माओवादियों को बौखलाहट से भर दिया है। संजयपारा बाज़ार के पास हुई आत्मसमर्पित पूर्व माओवादी की हत्या को इसी बौखलाहट का नतीजा बताया जा रहा है। लेकिन इस घटना से नक्सलियों का डर बढ़ेगा और माओवादी शायद चाहते भी यही हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us