RAIPUR: मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में अति भारी और बस्तर में भारी वर्षा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया हाई अलर्ट, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में अति भारी और बस्तर में भारी वर्षा

Raipur।छत्तीसगढ़ के लिए कल का दिन मौसम के लिहाज़ से हाई अलर्ट का है। राजधानी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के चार संभागों में भारी से अति भारी वर्षा जबकि बस्तर संभाग के ज़िलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विदित हो छत्तीसगढ़ में पाँच ही संभाग है और मौसम विभाग की चेतावनी के मायने यह हैं कि कल याने 20 अगस्त को समूचा प्रदेश बेहद तेज बारिश से प्रभावित रहेगा।



पहली बार SMS से भी अलर्ट जारी

  यह पहली बार है जबकि SMS के ज़रिए अलर्ट जारी किए गए हैं। कुछ ज़िलों में कलेक्टर के ज़रिए भी सीधे अलर्ट जारी हुए हैं। SMS में लिखा गया है




“अगले 24 घंटों में धमतरी, दुर्ग, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव और कांकेर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।”



मौसम विज्ञान केंद्र ने विस्तृत ब्यौरे में कहा

 मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में कल के लिए विस्तृत ब्यौरा जारी किया है। राज्य मौसम केंद्र ने मीडिया को जानकारी दी है




“प्रदेश में कल दिनांक 20 अगस्त को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग, रायपुर संभाग के ज़िलों में भारी से अति भारी वर्षा और इससे लगे बस्तर संभाग के ज़िलों में भारी वर्षा होने की संभावना है”


high alert रायपुर बिलासपुर Raipur Bilaspur Durg Raipur News बस्तर संभाग chhatisgarh heavy rain in Bastar divisions heavy rainfall meteorological centre WARNING भारी वर्षा छत्तीसगढ़ सरगुजा अति भारी वर्षा Surguja