RAIPUR: मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट,छत्तीसगढ़ के 8 ज़िलों में बेहद तेज बारिश की चेतावनी,गरियाबंद भी हाईअलर्ट मे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट,छत्तीसगढ़ के 8 ज़िलों में बेहद तेज बारिश की चेतावनी,गरियाबंद भी हाईअलर्ट मे

Raipur। राज्य मौसम केंद्र ने दक्षिण छत्तीसगढ के 8 ज़िलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि बस्तर संभाग के सात, रायपुर संभाग के दो ज़िलों में अति भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाक़ों में गाज गिरने की भी आशंका जताई गई है।ये हाई अलर्ट 72 घंटों के लिए जारी किया गया है।



इन ज़िलों को लेकर जारी हुआ हाईअलर्ट

 मौसम विभाग ने जिन ज़िलों को अति भारी वर्षा से सीमांत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उनमें रायपुर संभाग के गरियाबंद और धमतरी, जबकि बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा,बीजापुर,सुकमा,कोंडागांव,कांकेर,नारायणपुर शामिल हैं।


high alert Bastar division gariyaband south Chhatisgarh very heavy rain dhamtari issued Raipur News छत्तीसगढ़ Meteorological Department रायपुर अति भारी वर्षा मौसम विभाग हाई अलर्ट chhatisgarh