New Update
/sootr/media/post_banners/85049355264dda58d311a6013b8f99bba06a2fb0a455c88b5db16582fb7f0001.jpeg)
Raipur। राज्य मौसम केंद्र ने दक्षिण छत्तीसगढ के 8 ज़िलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि बस्तर संभाग के सात, रायपुर संभाग के दो ज़िलों में अति भारी वर्षा हो सकती है। इन इलाक़ों में गाज गिरने की भी आशंका जताई गई है।ये हाई अलर्ट 72 घंटों के लिए जारी किया गया है।
Advertisment
इन ज़िलों को लेकर जारी हुआ हाईअलर्ट
मौसम विभाग ने जिन ज़िलों को अति भारी वर्षा से सीमांत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उनमें रायपुर संभाग के गरियाबंद और धमतरी, जबकि बस्तर संभाग के बस्तर, दंतेवाड़ा,बीजापुर,सुकमा,कोंडागांव,कांकेर,नारायणपुर शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us