मंत्री शिव डहरिया करेंगे कल से प्रदेश में नगरीय निकायों का औचक निरीक्षण

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
मंत्री शिव डहरिया करेंगे कल से  प्रदेश में नगरीय निकायों का औचक निरीक्षण



Raipur। मुख्यमंत्री बघेल के 90 विधानसभाओं के दौरे के ठीक पहले नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करेंगे। अब से कुछ देर पहले जारी संक्षिप्त सूचना में इस दौरे के शुरु होने की तारीख़ 27 अप्रैल बताई गई है।





  नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया का यह औचक निरीक्षण शासकीय हैलीकाप्टर से होगा।इस दौरान मंत्री शिव डहरिया प्रदेश की नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में अचानक पहुँचेंगे और जनता से सीधा संवाद करने के साथ साथ योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार मई से प्रदेश की 90 विधानसभाओं के दौरे पर निकलेंगे और मंत्री डहरिया 27 अप्रैल से। मंत्री शिव डहरिया के प्रदेश व्यापी दौरे के संबंध में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि 27 अप्रैल से शुरु यह दौरा कब तक चलेगा। क्या यह तब तब फिर चलेगा जबकि मुख्यमंत्री बघेल अपने दौरे से थोड़ा ब्रेक लेंगे या कि यह औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री बघेल के दौरे के पहले समाप्त हो जाएगा।





स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव के 1 मई से शुरु राज्यव्यापी दौरे के एलान के ठीक बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद विश्वस्त मंत्री शिव डहरिया के इस औचक निरीक्षण दौरे का  कार्यक्रम जारी हुआ है।


Urban Bodies भूपेश बघेल शिव डहरिया shiv dahriya surprice टी एस सिंहदेव छत्तीसगढ़ Inspection TS Singhdev Chhattisgarh Bhupesh Baghel