New Update
/sootr/media/post_banners/ab20f8e292db370e56264b999349b3640347857c1ba24d9fc9da38c01a56c728.jpeg)
Raipur। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल सुबह नियमित ट्रेन से रायपुर पहुँचेंगे। वे राष्ट्रपति के लिए मतदान में शामिल होंगे और उसके ठीक बाद दिल्ली रवाना हो जाएँगे।
Advertisment
आज विधायक दल की है बैठक
राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया और विधानसभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए शाम को विधायक दल की बैठक रखी गई है। ज़ाहिर है मंत्री सिंहदेव इस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
विधायक दल की बैठक को लेकर जो निर्धारित विषय हैं, उन विषयों के अतिरिक्त मंत्री सिंहदेव का विषय निकल भी सकता है और नहीं भी निकल सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us