RAIPUR:कल सुबह राजधानी पहुँचेंगे मंत्री टी एस सिंहदेव, राष्ट्रपति मतदान के बाद जाएँगे दिल्ली

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:कल सुबह राजधानी पहुँचेंगे मंत्री टी एस सिंहदेव, राष्ट्रपति मतदान के बाद जाएँगे दिल्ली

Raipur। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल सुबह नियमित ट्रेन से रायपुर पहुँचेंगे। वे राष्ट्रपति के लिए मतदान में शामिल होंगे और उसके ठीक बाद दिल्ली रवाना हो जाएँगे।



आज विधायक दल की है बैठक

  राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया और विधानसभा सत्र को दृष्टिगत रखते हुए शाम को विधायक दल की बैठक रखी गई है। ज़ाहिर है मंत्री सिंहदेव इस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

  विधायक दल की बैठक को लेकर जो निर्धारित विषय हैं, उन विषयों के अतिरिक्त मंत्री सिंहदेव का विषय निकल भी सकता है और नहीं भी निकल सकता है।


minister ts singhdev सीएम राष्ट्रपति चुनाव कांग्रेस नई दिल्ली CONGRESS छत्तीसगढ़ CM Delhi विधायक दल बैठक chhatisgarh Bhupesh Baghel presidential election मंत्री टी एस सिंहदेव भूपेश बघेल