DURG. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बच्चा चोरी की अफवाहें फैल रही हैं। हिंसक होती भीड़ को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में तेजी से फैल रही बच्चा चोरी के अफवाहों की आग कई क्षेत्रों में देखी जा रही हैं। भिलाई में 3 साधुओं पर हमले के बाद एक विक्षिप्त बुजुर्ग से मारपीट की घटना सामने आयी है। उसके बाद फिर अब किराए के मकान में रह रहे 5 युवकों पर भी बच्चा चोरी की आशंका से पिटाई की घटना सामने आई है। हालाकि पुलिस की तत्परता से इन युवकों की जान बच गई। मिली जानकारी के अनुसार सभी युवकों को एक कमरे में बंद करके पिटाई किये जाने की खबर थी।
सभी युवक दूसरे प्रदेशों के, फेरी का कार्य करते हैं
इसके बाद पुलिस ने उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर थाने पहुंचाया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ शिनाख्त कर अपराध पंजीबद्ध करने में पुलिस जुट गई है। मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा का है जहां देर रात मोहल्ले में 4 वर्षो से किराए के मकान में रह रहे युवकों को संदिग्ध भूमिका में संलिप्त होकर बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। सभी युवक दूसरे प्रदेश से यहां आकर फेरी लगाकर कार्य करते हैं। इनमें से कुछ युवक विगत 4 वर्षों से यहां निवास कर रहे थे, हाल फिलहाल में कुछ युवक दूसरे प्रदेश से इनके किराए के मकान में आकर साथ रह रहे थे। इन युवकों के कार्य को संदिग्ध देखते हुए स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य मानते हुए जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उनका वीडियो भी तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ पुलिस ने सभी 5 युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित थाने पहुंचाया। जहां उनसे पूछताछ जारी है। इस दौरान युवकों को थाने तक पहुचाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं जिन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया उनकी शिनाख्त होने के बाद उनपर कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है।