BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है...
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मंगोलिया दौरे का दूसरा दिन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मंगोलिया दौरे का आज दूसरा दिन है। राजनाथ सिंह 7 सितंबर तक मंगोलिया के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे का लक्ष्य क्षेत्रीय सुरक्षा के हालात और वैश्विक भू राजनीति में उथलपुथल के बीच भारत के रणनीतिक एवं रक्षा संबंधों का विस्तार करना है। ये किसी भारतीय रक्षा मंत्री का मंगोलिया का पहला दौरा है। राजनाथ सिंह मंगोलियाई राष्ट्रपति यू खुरेलसुख और स्टेट ग्रेट खुराल के अध्यक्ष जी जानदनशतार से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह जापान के लिए रवाना हो जाएंगे।
राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलेगा !
केंद्र की मोदी सरकार एक बड़ा फैसला लेते हुए राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन का नाम बदलने जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद राजपथ और सेंट्रल विस्टा के लॉन कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित इस सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन पीएम मोदी 8 सितंबर को करेंगे। हालांकि इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले सोमवार को इसकी कुछ तस्वीरें मीडिया में सामने आई हैं। तस्वीरों में यहां तैयार किया फव्वारा, लॉन बेहद आकर्षक लग रहा है। ये एवेन्यू राजपथ का 1.8 किलोमीटर लंबा हिस्सा है। इंडिया गेट और विजय चौक के बीच इसके किनारे लगे लॉन भी हैं।
मध्यप्रदेश में 24 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 24 नवंबर को बुरहानपुर के रास्ते एंट्री लेगी। प्रदेश में लगभग 16 दिन तक यात्रा रहेगी। इस दौरान राहुल गांधी क्षिप्रा और नर्मदा नदी में स्नान करेंगे। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले सभी मंदिरों के अलावा गुरुद्वारे, चर्च और मस्जिदों में भी जाकर माथा टेकेंगे। राहुल गांधी उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने भी जाएंगे। यात्रा के पड़ाव में रोजाना शाम को सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी। यात्रा में 118 यात्री साढ़े तीन हजार किलोमीटर पैदल चलेंगे। यात्रा में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से करीब 100 पदयात्री साथ चलेंगे।
उमा ने जिस दुकान पर पत्थर फेंका था वो होगी बंद
बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने 6 महीने पहले राजधानी भोपाल में जिस शराब की दुकान में पत्थर फेंके थे। उस दुकान को सरकार बंद करने जा रही है। इसको लेकर आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश में कहा गया है कि अगले 6 महीने में शराब की दुकान को हटा लिया जाए। विभाग का कहना है कि रहवासियों के धरना प्रदर्शन और शिकायत के बाद ये फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि 13 मार्च को उमा भारती ने भेल क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी शराब की दुकान में पत्थर से बोतलें तोड़ दी थीं।
एशिया कप में आज भारत और श्रीलंका आमने-सामने
एशिया कप में आज इंडिया और श्रीलंका के बीच सुपर फोर का मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले भारत, पाकिस्तान से हुए रोमांचक मैच में 5 विकेट से हार गया था। अगर भारत को फाइनल में जाना है तो श्रीलंका को हराना जरूरी होगा। पिछले मैच में ट्रोल हुए अर्शदीप को इस मैच के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है कि नहीं, ये देखना भी दिलचस्प होगा।