RAJNANDGAON. छत्तीसगढ़ की बेटी ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। राजनांदगांव की मोनिका पाढ़ी ने इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ कराते चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। टर्की में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराते चैम्पियन में हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में 20 देशों के 500 कराते खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मोनिका छत्तीसगढ़ से अकेली खिलाड़ी हैं जिसे पूर्व प्रदर्शन के आधार पर उक्त गौरवशाली प्रतियोगिता में जाने का अवसर मिला है।
टर्की पहुंचा है 50 खिलाड़ियों का दल
मोनिका पाढ़ी के कराते कोच मुरली सिंह भरतद्वाज ने बताया कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ कराते चौंपियनशिप हुई। इसमें राजनांदगांव की मोनिका पाढ़ी भी शामिल हुईं। कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के मेंटर हांशी भारत शर्मा के नेतृत्व में 50 खिलाड़ियों का दल टर्की पहुंचा है। वहां मोनिका पाढ़ी ने अपने ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। बता दें कि हांशी भारत शर्मा वर्ल्ड कराते फेडरेशन के टेक्निकल मेंबर भी हैं।
कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं मोनिका पाढ़ी
अनेक प्रतियोगिताओं में अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी मोनिका ने बाइट रोज बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए कॉमनवेल्थ चौंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। राजनांदगांव के लिए ये अत्यंत गौरव की बात है कि मोनिका ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले सहित प्रदेश को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। मोनिका की स्कूली शिक्षा स्थानीय वाइडनर इंग्लिश स्कूल और जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में संपन्न हुई है। वे सेवानिवृत सहायक खाद्य अधिकारी महेंद्रनाथ पाढ़ी और कल्पना पाढ़ी की बेटी हैं।
पंकज विक्रम खेल पुरस्कार विजेता हैं मोनिका
मोनिका पाढ़ी को कराते कौशल के चलते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने पंकज विक्रम खेल पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। मोनिका की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय तिवारी, महासचिव अमल ताल्लुकदार, सह-सचिव बी नायडू सहित राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी के समस्त खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दी हैं।