Surguja।बरसाती नाले को पार करने की कोशिश करना तीन ज़िंदगियों के लिए भारी पड़ गया। ज़िले के धौरपुर विकासखंड के सरईटोली निवासी सुमित्रा दो बच्चों के साथ साप्ताहिक बाज़ार जाने के लिए तेज बरसात में पहाड़ी नाला पार कर रही थी, और बह गए। महिला और एक बच्चे का शव मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पहाड़ी नाले का प्रवाह यूं था कि, तीनाें बहे सरगुजा जिले में लेकिन शव दूसरे जिले जशपुर में बरामद हुआ है।
सरगुजा में बहे जशपुर में शव मिला
सुमित्रा अपने दो बच्चों मंगल साय और सोनू राम के साथ मुड़करवां बँधना पहाड़ी नाले में बह गई। पहाड़ी नाले का प्रवाह इतना तेज था कि, शव बहते हुए जशपुर ज़िले के भड़िया में बरामद हुए हैं। सुमित्रा और उसके बड़े बेटे मंगल का शव बरामद हुआ है, जबकि 6 माह के सोनू की तलाश जारी है।