Bilaspur।ज़िले के कोटा इलाके के कलार तराई में माँ और युवा बेटे ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। ख़ुदकुशी का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। महिला दूसरों के यहाँ घरेलू काम करती थी, जबकि पुत्र कम पढ़ा लिखा होने की वजह से रोज़ी मज़दूरी किया करता था।माँ बेटे ने एक ही मयार में फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी की है।कलारतराई बस्ती की निवासी कृष्णा मानिकपुरी और उसके पुत्र अशोक दास की ख़ुदकुशी की वजह पुलिस तलाश रही है जो अब तक साफ़ नहीं हो पाई है।
कृष्णा का पति मूक बधिर है और कृष्णा दूसरी पत्नी थी, घटना के समय कृष्णा का दिव्यांग पति बाहर सो रहा था, सुबह जब देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तो पति ने लोगों को संकेतों से बताया तो मामले का खुलासा हुआ। एडिशनल एसपी रोहित झा ने बताया
“घटना की जाँच कर रहे हैं, अब तक कोई कारण नहीं मिल पाया है।बेहद गरीब पृष्ठभूमि थी, मृतका की एक बिटिया भी थी जिसका विवाह हो चुका है, एक बेटा साथ रहता था, उसी बेटे ने माँ के साथ फाँसी लगाकर जान दी है, मृतका का पति केवल इशारों में बात करता है, वह भी कोई विशेष बात नहीं बता पा रहा है”