RAIPUR: राजधानी में छुरा मारकर ट्रक ड्रायवर की हत्या, आरोपियों का सुराग नहीं, पुलिस को मृतक के दोस्तों पर शक

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: राजधानी में छुरा मारकर ट्रक ड्रायवर की हत्या, आरोपियों का सुराग नहीं, पुलिस को मृतक के दोस्तों पर शक

Raipur। राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र में ट्रक ड्रायवर को रक्त रंजित हालत में सुबह तीन बजे अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतक दीपक साहू पर छुरे से जानलेवा हमला किया गया था। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।



दो लोग भागते दिखे, पुलिस को उनकी तलाश

 मृतक दीपक ट्रक ड्रायवर था,उसे भिलाई से रायगढ़ जाना था।लेकिन उसने ट्रक मालिक को फ़ोन कर बताया कि, वह रायपुर में रक्षा बंधन मना कर जाएगा।देर रात वह दो लोगों के साथ रिंग रोड में था। वे दो लोग तब भागते देखे गए जबकि दीपक बेहोश गिरा हुआ था।पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।


आरोपी अज्ञात छुरेबाजी ट्रक ड्रायवर investigation on truck driver Raipur News accused unknown छत्तीसगढ़ रायपुर हत्या पुलिस police murder chhatisgarh