जेपी नड्डा 50 हज़ार कार्यकर्ताओं से सभा के ज़रिए करेंगे संवाद, पुरंदेश्वरी का दावा -इस सभा के बाद हम चुनावी जंग में कूदेंगे

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
जेपी नड्डा 50 हज़ार कार्यकर्ताओं से सभा के ज़रिए करेंगे संवाद, पुरंदेश्वरी का दावा -इस सभा के बाद हम चुनावी जंग में कूदेंगे

Raipur। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कल राजधानी पहुँच रहे हैं। जे पी नड्डा इस दौरे में संघ के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में यह जे पी नड्डा का पहला दौरा है। बीजेपी इस दौरे को भव्यतम बनाने में कोई कसर नहीं रखना चाहती। इसमें रोड शो, बाईक रैली,फूलों से लंबा स्वागत जैसे सारे तामझाम शामिल हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कल कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।



साइंस कॉलेज मैदान में होगी सभा

  बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साइंस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का दावा है कि यह विशुद्ध कार्यकर्ताओं की सभा होगी।जिसमें क़रीब पचास हज़ार की संख्या का लक्ष्य है।



क्या है क़वायद

  बीजेपी इस सभा के ज़रिए मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं को बुला रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा इन कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की क़वायद करेंगे। वे इन आधार कार्यकर्ताओं से संवाद के ज़रिए कांग्रेस सरकार की असफलताओं और वायदों को पूरा ना करने की बातें बताएँगे। किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा पैसा ना देना, बेरोज़गारी भत्ते पर कांग्रेस का यू टर्न, रोज़गार और भ्रष्टाचार पर बीजेपी का वह कार्यकर्ता जो बूथ पर तैनात होता है, वह सबक़ सीख कर जाएगा कि, आख़िर कैसे हमलावर होना है।



डी पुरंदेश्वरी ने कहा -गो ऑन द वार पाथ

  बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी इस सभा और दौरे को कितना महत्वपूर्ण मान रही हैं, यह उनके जवाब से स्पष्ट हो जाता है। प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा




“वी आर एक्चुअली वेटिंग टो गेट हिस डायरेक्शन एंड गो ऑन द वॉर पाथ इन छत्तीसगढ़”




  इस बात का तर्जुमा कुछ यूँ है




“हम बेहद उत्सुकता से उनके निर्देश का इंतज़ार कर रहे हैं, इस के बाद हम छत्तीसगढ़ में युद्ध पथ पर चले जाएँगे”





बीजेपी कार्यालय में बैठक भी लेंगे

 राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा इस सभा के अलावा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक लेंगे।इस बैठक में चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा तो होगी, लेकिन उसके भी पहले संगठन की मज़बूती पर गंभीर विमर्श होगा।


Raipur News chhatisgarh बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का रायपुर दौरा बीजेपी चुनावी मोड की तैयारी में संगठन की मज़बूती को लेकर समीक्षा कार्यकर्ताओं को संबोधन