New Update
/sootr/media/post_banners/49662a98ae1ac95b3853b153979fbf9914b9709d345261a893639e199b6824dc.jpg)
बिलासपुर। यहां के मस्तूरी में पदस्थ नायब तहसीलदार रमेश कुमार का वीडियो वायरल हुआ है। .. गोड़ाडीह का एक किसान नायब तहसीलदार के पास जमीन का रिकॉर्ड सुधरवाने गया था। इस दौरान नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने महंगी शराब की डिमांड कर दी।और वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में कलेक्टर सारांश मित्तर ने उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है।