New Update
/sootr/media/post_banners/6c29932468b1cef8fb0eade385d63f81727c59042c230391d5a2a334715b58fa.jpg)
Chhattisgarh।रायपुर में देशभर के साहित्यकारों, विद्वानों, शोधार्थियों का समागम शुरु हो गया है। आदिम जाति और अनुसूचित जाति विभाग की तरफ राष्ट्रीय जनजातीय साहित्य महोत्सव का आयोजन 19 अप्रैल से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडीटोरियम में महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम बघेल आदिवासी नृत्य दल के साथ जमकर थिरके।